दिवाली से पहले जगमगा रहे दिल्ली के बाजार, शॉपिंग के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, हाई अलर्ट पर सिक्योरिटी

दिवाली से पहले दिल्ली के बाजारों में शॉपिंग करने वालों की भारी भीड़ आ रही है। जिसे देखते हुए बाजारों में कड़ी सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है। बाजार के हर कोने पर सुरक्षाकर्मियों की नजर है। संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है।

दिवाली पर बाजारों में भीड़ (सांकेतिक फोटो)

Delhi Market: दिवाली के मौके पर दिल्ली के बाजारों में खूब रौनक नजर आ रही है। मार्केट में लोगों की भारी भीड़ शॉपिंग के लिए उमड़ रही है। इस दौरान लोग कपड़े, गहने, घर सजाने का सामान आदि चीजों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। त्योहार के मौके पर लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए बड़े बाजारों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर हैं और बाजार के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

बाजारों में सिविल यूनिफॉर्म में पुलिसकर्मी

दीपावली के अवसर पर सरोजनी नगर मार्केट जैसे दिल्ली के बड़े बाजारों में बीते कई दिनों से मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिसकर्मी सिविल यूनिफॉर्म में मार्केट में घूम रहे हैं। एंट्री पॉइंट से एग्जिट प्वाइंट तक हर किसी पर निगरानी रखी जा रही है। पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरों से भी मार्केट पर नजर बना हुए हैं। खास रिकॉग्निशन कैमरा सिस्टम से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति पर शक होने पर उससे तुरंत पूछताछ भी की जा रही है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली के प्रशांत विहार में बम ब्लास्ट की घटना हुई थी। जिसके बाद से खास सावधानी बरती जा रही है। विशेषतौर पर त्योहारों को लेकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस अलर्ट मोड पर है।

End of Article
Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed