लाल किला हो या हुमायूं टॉम्ब, DMRC ऐप पर दिल्ली के विभिन्न Monument की टिकट उपलब्ध

डीएमआरसी और एएसआई ने एकीकृत टिकटिंग प्रणाली को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के बाद से डीएमआरसी की ऐप से यात्री दिल्ली के विभिन्न स्मारकों की टिकट डिजिटल माध्यमों से बुक कर सकते हैं।

DMRC

डीएमआरसी ने एएसआई के साथ साइन किया एमओयू

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India-ASI) के साथ सहज टिकटिंग प्रणाली शुरू करने के लिए समझौता ज्ञापन यानी MoU पर हस्ताक्षर किए। अब यात्रियों बिना किसी परेशानी के या कतार में लगे डीएमआरसी की मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी ऐप के माध्यम से दिल्ली में स्थित विभिन्न स्मारकों में प्रवेश के लिए टिकट खरीद सकते हैं। उन्हें हुमायूं का मकबरा या अन्य किसी स्मारक में एंट्री के लिए टिकट की लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है। कुतुब मीनार, पुराना किला, लाल किला व अन्य स्मारकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग करके वह सीधा प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

डीएमआरसी ऐप से होगी मॉन्यूमेंट की टिकट बुकिंग

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ विकास कुमार और एएसआई के एडिशनल डायरेक्टर जनरल की उपस्थिति में एक समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में ही समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। बता दें कि इस समझौते के माध्यम से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों पर्यटकों को मेट्रो सेवाओं और ऐतिहासिक स्थलों तक परेशानी मुक्त पहुंच प्रदान करने लिए के एकीकृत क्यूआर आधारित टिकटिंग प्रणाली की शुरुआत की गई है।

ये भी पढ़ें - दिल्ली में लुढ़का तापमान, कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड की शुरुआत, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को होगा लाभ

एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद डीएमआरसी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "यह सहयोग मेट्रो यात्रा और स्मारक प्रवेश को कवर करने वाले एकीकृत टिकटिंग समाधान के माध्यम से पर्यटकों और आम जनता के लिए आसान और सुविधाजनक पहुंच की सुविधा प्रदान करेगा।"

स्मारकों के ऐतिहासिक महत्व को उजागर करने का उद्देश्य

बता दें कि ये साझेदारी स्मारकों के वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व को उजागर करने के लिए लाभकारी साबित होगा। डिजिटल प्लेटफार्म का लाभ उठाकर दिल्ली की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली में कई ऐतिहासिक इमारतें हैं जो कई कहानियां अपने अंदर समेटे हुए हैं। ऐसे में इन स्थानों पर जाकर न केवल आपको सुकून का अहसास हो बल्कि आप इतिहास से भी जुड़ा हुआ महसूस कर पाएंगे। दिल्ली मेट्रो और एएसआई की इस साझेदारी से दिल्ली के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें - राजधानी में 'दिल्ली सोलर पोर्टल' लॉन्च, अब उपभोक्ता करेंगे अतिरिक्त बिजली का उत्पादन; ऐसे करें आवेदन

एएसआई के साइनेज से मिलेगी ऐतिहासिक जानकारी

दिल्ली के कुछ निर्धारित मेट्रो स्टेशनों पर एएसआई द्वारा साइनेज और स्टैंडी लगाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को स्मारकों की ऐतिहासिक जानकारी मिल पाएगी। इससे यात्री राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की समृद्ध विरासत के बारे में जान पाएंगे और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित भी होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited