लाल किला हो या हुमायूं टॉम्ब, DMRC ऐप पर दिल्ली के विभिन्न Monument की टिकट उपलब्ध

डीएमआरसी और एएसआई ने एकीकृत टिकटिंग प्रणाली को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के बाद से डीएमआरसी की ऐप से यात्री दिल्ली के विभिन्न स्मारकों की टिकट डिजिटल माध्यमों से बुक कर सकते हैं।

डीएमआरसी ने एएसआई के साथ साइन किया एमओयू

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India-ASI) के साथ सहज टिकटिंग प्रणाली शुरू करने के लिए समझौता ज्ञापन यानी MoU पर हस्ताक्षर किए। अब यात्रियों बिना किसी परेशानी के या कतार में लगे डीएमआरसी की मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी ऐप के माध्यम से दिल्ली में स्थित विभिन्न स्मारकों में प्रवेश के लिए टिकट खरीद सकते हैं। उन्हें हुमायूं का मकबरा या अन्य किसी स्मारक में एंट्री के लिए टिकट की लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है। कुतुब मीनार, पुराना किला, लाल किला व अन्य स्मारकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग करके वह सीधा प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

डीएमआरसी ऐप से होगी मॉन्यूमेंट की टिकट बुकिंग

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ विकास कुमार और एएसआई के एडिशनल डायरेक्टर जनरल की उपस्थिति में एक समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में ही समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। बता दें कि इस समझौते के माध्यम से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों पर्यटकों को मेट्रो सेवाओं और ऐतिहासिक स्थलों तक परेशानी मुक्त पहुंच प्रदान करने लिए के एकीकृत क्यूआर आधारित टिकटिंग प्रणाली की शुरुआत की गई है।

घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को होगा लाभ

एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद डीएमआरसी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "यह सहयोग मेट्रो यात्रा और स्मारक प्रवेश को कवर करने वाले एकीकृत टिकटिंग समाधान के माध्यम से पर्यटकों और आम जनता के लिए आसान और सुविधाजनक पहुंच की सुविधा प्रदान करेगा।"

End Of Feed