DMRC ने मेट्रो की टाइमिंग में किया बड़ा बदलाव, रविवार सुबह 3:15 बजे से दौड़ेग ट्रेन; जानें वजह

Delhi Metro: रविवार को जेएलएन स्टेडियम में होने वाली हाफ मैराथन के मद्देनजर डीएमआरसी ने मेट्रो के टाइम को लेकर बड़ी घोषणा की है। रविवार को मेट्रो ट्रेनों का संचालन सुबह 3:15 बजे से किया जाएगा।

रविवार को दिल्ली मेट्रो का बदला समय

Delhi Metro: रविवार, 20 अक्टूबर को दिल्ली में वेदांत हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें करीब 35 हजार से अधिक लोग हिस्सा लेने वाले हैं। हाफ मैराथन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से सुबह 4:45 बजे शुरू होगी। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के साथ दिल्ली मेट्रो भी तैयार है। मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों (Participants) के लिए दिल्ली मेट्रो ने समय में बदलाव करते हुए ट्रेन सेवाएं जल्दी शुरू करने की घोषणा की है। इस दौरान ग्रे लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवाएं तय समय से करीब 3 घंटे पहले संचालित की जाएगी। आइए आपको इसके बारे में बताएं -

रविवार को 3:15 पर शुरू होगी मेट्रो सेवाएं

दिल्ली मेट्रो ने घोषणा की है कि 20 अक्टूबर वेदांत हाफ मैराथन के दिन मेट्रो सेवाएं सुबह 6 बजे की बजाए 2 घंटे 45 मिनट पहले सुबह 3:15 बजे से शुरू की जाएंगी। डीएमआरसी ने बताया कि इस दौरान 4 बजे तक हर 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो का संचालन किया जाएगा। 4 बजे से 6 बजे के बीच हर 20 मिनट में मेट्रो का संचालन किया जाएगा। 6 बजे के बाद नियमित तौर पर मेट्रो ट्रेन चलेंगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पार्टिसिपेंट्स समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकें और हाफ मैराथन में हिस्सा ले सकें।

मेट्रो स्टेशन पर तैनात रहेंगे वॉलंटियर्स

हाफ मैराथन में भाग लेने वाले लोगों की सहायता के लिए विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर वॉलंटियर्स को तैनात किया जाएगा। ताकी हिस्सा लेने वाले लोगों का मार्गदर्शन किया जा सके और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इतना ही नहीं मैराथन का आयोजन करने वाले ऑर्गेनाइजर इसमें भाग लेने वाले लोगों के यात्रा व्यय को कवर कर रहे हैं। इसलिए सुबह के समय निःशुल्क मेट्रो सेवारी की पेशकश की गई है।

End Of Feed