Delhi Metro: जनकपुरी वेस्ट से आगे निकली मेजेंटा लाइन, जानिए पूरा रूट और स्टेशनों की लिस्ट
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो फेज 4 में कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन को मैजेंटा लाइन से जोड़ दिया गया है। अब मैजेंटा लाइन जनकपुरी वेस्ट से बोटैनिकल मेट्रो स्टेशन के आगे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक जाएगी। इससे लोगों का बहुत समय बचेगा।
जनकपुरी वेस्ट से आगे निकली मेजेंटा लाइन
Delhi Metro: जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो का उद्घाटन होने के बाद से मेट्रो ट्रेन का परिचालन रविवार 3 बजे शुरू कर दिया गया है। कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो के जाने से लाखों लोगों को लाभ होगा। बता दें कि पहले मेजेंटा लाइन केवल बोटैनिकल गार्डन तक जाती थी। लेकिन विस्तार के बाद अब मेजेंटा लाइन जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क तक दौड़ेगी। इससे करीब 2 लाख लोगों का समय बचेगा। वह बिना जाम में फंसे यात्रा कर पाएंगे और समय से अपने गंतव्य पर पहुंच पाएंगे।
बोटैनिकल से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेजेंटालाइन का विकास
मेट्रो फेज 4 में जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन तक चलने वाला मेजेंटा लाइन का विस्तार कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक किया गया है। यहां 2.8 किमी का मेट्रो विस्तार किया गया है, जिसमें 1200 करोड़ रुपये की लागत आई है।
मैजेंटा लाइन पर मेट्रो स्टेशन
मैजेंटा लाइन पर कुल 26 स्टेशन हो गए हैं। इसमें जनकपुरी वेस्ट, डाबरी मोड़- जनकपुरी साउथ, दशरथ पुरी, पालम मेट्रो स्टेशन, सदर बाजार कैंटोनमेंट, टर्मिनल 1 आईजीआई एयरपोर्ट, शंकर विहार, वसंत विहार, मुनिरका मेट्रो, आरके पुरम, आईआईटी मेट्रो स्टेशन, हौज खास, पंचशील पार्क, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश, नेहरू एनक्लेव, कालकाजी मंदिर, एनएसआईसी ओखला, सुखदेव विहार, जामिया मिलिया इस्लामिया, ओखला विहार, जसोला विहार शाहीन बाग, कालिंदी कुंज, ओखला बर्ड सैंक्चुअरी , बोटैनिकल गार्डन और कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन शामिल है।
इन इलाकों का हुआ मेट्रो का फायदा
मैजेंटा लाइन पर एक नए स्टेशन के बनने से सबसे अधिक लाभ कृष्णा पार्क मेट्रो के करीब स्थित चौखंडी, ख्याला, निलौठी, विकासपुरी, केशवपुरा, चंद्रविहार, जनकपुरी, निहाल विहार, संतगढ़, गुरुनानक नगर, कृष्णा पार्क और कृष्णापुरी के लोगों को होगा। अनुमानित तौर पर यहां 2 लाख से अधिक लोग रहते हैं।
नोएडा, गुरुग्राम और वैशाली जाना होगा आसान
फेज 4 मेट्रो के संचालन से नोएडा, वैशाली गुरुग्राम जाना भी आसान होगा। जो यात्री नोएडा, वैशाली या द्वारका जाना चाहते हैं वह जनकपुरी वेस्ट से ब्लू लाइन ले सकते हैं। इसके अलावा बोटैनिकल गार्डन से भी यात्री ब्लू लाइन लेकर नोएडा या द्वारका जा सकते हैं। वहीं समयपुर बादली या मिलेनियम सिटी सेंटर की ओर जाने वाले यात्री हौज खास मेट्रो स्टेशन से उतरकर येलो लाइन ले सकते हैं। कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह की ओर जाने वाले यात्री कालकाजी मंदिर स्टेशन से उतरकर वायलेट लाइन ले सकते हैं।
मेट्रो फेज 4 की कुछ प्रमुख बातें
- जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के लिए हर 16 मिनट में मेट्रो चलेगी। इसकी सेवाओं को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा।
- जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन को जोड़ने के बाद अब मैजेंटा लाइन 40 किमी लंबी हो गई है।
- मेट्रो फेज 4 में कृष्णा पार्क एक्सटेंशन को आरके आश्रम मार्ग तक मैजेंटा लाइन से जोड़ा जाएगा।
- कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से आरके आश्रम मार्ग तक विस्तार 2026 तक चरणों में पूरा किया जाएगा।
- एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम मार्ग एक्सटेंश वाली मैजेंटा लाइन को 144 नए डिब्बे यानी 24 ट्रेनें मिलेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mumbai Fire: अंधेरी में इमारत की 11वीं मंजिल पर लगी आग, एक बुजुर्ग व्यक्ति की दम घुटने से मौत
पुणे से जुड़ेंगे चार नए वंदे भारत एक्सप्रेस रूट, जानिए सभी के बारे में
आज का मौसम, 7 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी में आज कोल्ड डे का अलर्ट, दिल्ली में बारिश के बाद ठंड का प्रकोप जारी
Patna: दानापुर में पुलिस एनकाउंटर में दो अपराधी ढेर, एक दारोगा को भी लगी गोली
UP Weather Today: यूपी के 40 जिलों में आज कोल्ड डे का अलर्ट, इन जगहों पर बारिश की भी संभावना, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited