Delhi Metro Holi Timing: होली को लेकर DMRC ने जारी किया मेट्रो का शेड्यूल, घर से निकलने से पहले जरूर करें चेक

Delhi Metro Holi Timing: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने होली का शेड्यूल जारी कर दिया है। नियमित दिनों की तुलना में होली के दिन मेट्रो सेवा देर से शुरू की जाएगी। इस दौरान मेट्रो के रखरखाव और मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

दिल्ली मेट्रो

Delhi Metro Holi Timing: इस साल होली 25 मार्च को है। होली से पहले दिल्ली मेट्रो ने होली का शेड्यूल जारी कर दिया है। अगर आप भी होली के दिन कहीं आने-जाने की तैयारी कर रहे हैं और मेट्रो सेवा का सबसे अधिक उपयोग करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। होली के दिन बाहर निकलने से पहले दिल्ली मेट्रो द्वारा जारी शेड्यूल जरूर चेक करें। आइए आपको होली का मेट्रो शेड्यूल बताएं...

दिल्ली मेट्रो होली शेड्यूल

सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ने मेट्रो सेवा नियमित दिनों की तुलना में देर से चलाने का फैसला लिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिदिन मेट्रो सेवा सुबह 5 बजे से शुरू कर दी जाती है। लेकिन होली के दिन मेट्रो सेवा को देर से शुरू करने का फैसला लिया गया है। लोगों को इससे परेशानी का सामना न करना पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने आधिकारिक तौर पर यात्रियों के लिए सूचना जारी की है। दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह के समय उपलब्ध नहीं होगी। लेकिन दोपहर 2:30 बजे से मेट्रो ट्रेन की सभी सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

बता दें कि इसमें रैपिड मेट्रो सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है। डीएमआरसी के जारी बयान के अनुसार, "होली के त्योहार के दिन, 25 मार्च (सोमवार) को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी। मेट्रो ट्रेन सेवाएं 25 मार्च को टर्मिनल स्टेशनों से सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी।" एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 24 मार्च की रात 11 बजे से 12 मार्च दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो का रखरखाव और मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

End Of Feed