अब और बढ़ेगा मेट्रो का दायरा, NCR वालों को मिलेगा फायदा, DMRC ने सरकार को भेजा 18 कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव

दिल्ली मेट्रो अपने विस्तार के लिए एक बार फिर तैयार है। फेज 5 के तहत अब मेट्रो NCR में अपना दायरा बढ़ाएगी। इसके लिए हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC)ने सरकार को चिट्ठी लिखकर मंजूरी मांगी है। इसमें 18 कॉरिडोर प्रस्तावित हैं। इस योजना के पूरा हो जाने पर NCR से दिल्ली में रोजाना आने वाले लाखों लोगों की भीड़ में कुछ कमी और प्रदूषण पर नियंत्रण की उम्मीद है।

dmrc planned to expand metro to NCR in phase 5

दिल्ली-NCR में बढ़ेगा मेट्रो का दायरा

NCR से रोजाना बस-गाड़ियों से दिल्ली आने वाले लोगों की संख्या लाखों में है। इसका सबूत मिलता है, दिल्ली आने-जाने वाली सड़कों पर गाड़ियों की लगी लंबी कतारों से। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC)ने इस भीड़ में कुछ कमी लाने का बीड़ा उठाया है। DMRC ने अपने फेज-4 कॉरिडोर के निर्माण के साथ ही फेज-5 में विस्तार की भी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार दिल्ली मेट्रो अपनी दायरा NCR में बढ़ाएगी।

DMRC नेटवर्क के विस्तार के लिए फेज-5 की योजना पर काम शुरू कर दिया है। यह दिल्ली-NCR में परिवहन व्यवस्था को और बेहतर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस नए फेज के तहत 18 कॉरिडोर प्रस्तावित किए गए हैं।

दिल्ली-NCR का सफर होगा आसान

DMRC ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को फेज-5 में 206.5 किलोमीटर के नेटवर्क को बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। फेज-5 के तहत होने वाले इस नए विस्तार 18 कॉरिडोर बनेंगे जिसमें फेज-4 में पांच नई मेट्रो लाइनें और अन्य मौजूदा व निर्माणाधीन कॉरिडोर के विस्तार की परियोजनाएं शामिल हैं। DMRC ने हाल ही में इस योजना के लिए मंत्रालय को पत्र लिखकर सैद्धांतिक मंजूरी मांगी है।

फेज-5 का काम पूरा होने पर NCR और दिल्ली के आवागमन में काफी आसानी आ जाएगी। इससे ये भी उम्मीद लगाई जा रही है कि ये सड़कों पर वाहनों के दबाव और वायु प्रदूषण में कमी लाने में भी मददगार होगी।

दो चरणों में पूरा होगा फेज-5

फेज-5 में कुल 18 कॉरिडोर और 128 स्टेशन बनाने की योजना है। इनके बनने से मेट्रो नेटवर्क का लगभग 500 किलोमीटर तक का विस्तार हो जाएगा। DMRC ने फेज-5 को दो चरणों में बांटा है। पहले चरण में उन कॉरिडोर को शामिल किया गया है जिनकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार हो चुकी है, जबकि दूसरे चरण में प्रस्तावित कॉरिडोर की DPR पर अभी काम नहीं हुआ है।

पहले चरण में 15.8 किलोमीटर के तीन कॉरिडोर शामिल किए गए हैं। जिसमें इंद्रप्रस्थ से इंडिया गेट होते हुए सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर, एयरोसिटी-एयरपोर्ट टर्मिनल 1 और तुगलकाबाद-कालिंदी कुंज कॉरिडोर शामिल हैं।

इसके अलावा फेज-5 के दूसरे चरण में 15 कॉरिडोर बनाने के प्रस्ताव है। इनमें से पांच कॉरिडोर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के शहरों से जुड़े हैं।

तेजी से चल रहे हैं फेज-4 के काम

दिल्ली मेट्रो के फेज-4 की बात करें तो इसका काम लगभग 60 फीसदी पूरा हो चुका है। फेज-4 के अंतर्गत तीन नई लाइनों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें जनकपुरी वेस्ट से रामकृष्ण आश्रम मार्ग, मजलिस पार्क से मौजपुर और तुगलकाबाद से दिल्ली एयरोसिटी के रूट शामिल हैं।

इसके अलावा लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक और इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक के बीच बनने वाले दो कॉरिडोर की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और रिठाला से कुंडली के बीच बनने वाले कॉरिडोर की प्री-टेंडरिंग प्रक्रिया चल रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited