DMRC Bike Taxi: दिल्ली मेट्रो ने शुरू की बाइक टैक्सी की सुविधा, इन 12 स्टेशनों पर मिलेगी सेवा; यहां देखे किराया और अन्य विशेषताएं

DMRC Bike Taxi Service: डीएमआरसी ने फर्स्ट एंड लास्ट माइल की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए बाइक टैक्सी सेवा की शुरुआत की है। इससे यात्री कम समय में सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। इसकी दरें भी बहुत किफायती हैं।

दिल्ली मेट्रो ने शुरू की बाइक टैक्सी की सुविधा

DMRC Bike Taxi Service: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए अब डीएमआरसी ने बाइक टैक्सी की सेवा भी शुरू कर दी है। इस नई सुविधा को डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार द्वारा लॉन्च किया गया है। बता दें कि यात्री DMRC मोबाइल ऐप और DMRC मोमेंटम से अपने लिए राइड बुक कर सकते हैं। अब उन्हें टैक्सी बुक करने के लिए कई प्रकार की एप्लीकेशन का प्रयोग करने की आवश्यकता नहीं है।

दिल्ली मेट्रो द्वारा दी जा रही बाइक टैक्सी सुविधा दो प्रकार की है। इसमें एक SHERYD है और एक RYDR है। SHERYD खास तौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है और RYDR सुविधा सभी यात्रियों के लिए उपलब्ध है। आइए अब आपको इन दोनों की विशेषताओं के बारे में बताएं -

SHERYD बाइक टैक्सी

डीएमआरसी द्वारा शुरू की गई SHERYD बाइक टैक्सी खास तौर पर महिलाओं के लिए, महिलाओं के द्वारा है, जो उन्हें सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक यात्रा विकल्प प्रदान करती है। यह महिला ड्राइवरों को बढ़ावा देने के साथ उनके लिए आर्थिक अवसर प्रदान कर रहा है। जिससे वह सम्मान के साथ आजीविका कमा सकती हैं। इतना ही नहीं इस सुविधा के माध्यम से फर्स्ट एंड लास्ट माइल की कनेक्टिविटी और बढ़ रही है।

End Of Feed