Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में यात्रा का बदलेगा अनुभव, इन स्टेशनों का होगा कायाकल्प

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में यात्रा का अनुभव बदलने वाला है। दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों का कायाकल्प होने वाला है। ये स्टेशन करीब दो दशक पुराना है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।

फाइल फोटो।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन के द्वारका मोड़ और नवादा मेट्रो स्टेशनों का कायाकल्प करेगी। ये दोनों मेट्रो स्टेशन करीब 20 साल पुराने हैं और इन दोनों स्टेशनों का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि ब्लू लाइन पर स्टेशनों के जीर्णोद्धार के लिए 8.95 करोड़ रुपये का टेंडर जारी हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि उम्मीद है कि अगले साल तक काम पूरा हो जाएगा। हालांकि, अगर कुछ दिक्कतें आती हैं तो इसमें थोड़ा समय और भी लग सकता है।

दिल्ली मेट्रो ने जारी किया टेंडर

दिल्ली मेट्रो ने बताया कि टेंडर के लिए एप्लीकेशन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। इसके तहत मेट्रो स्टेशनों को फिर से रंगना, खराब उपकरणों को बदलना, नई साइड रेलिंग और पाइप लगाना, कॉनकोर्स क्षेत्र को ठीक करना, जरूरत हो तो नई सीटें लगाना, नए संकेत लगाना और नई छत लगाने जैसे काम किए जाएंगे। इसके अलावा अगर आवश्यक पड़ती है तो नए वायडक्ट और एस्केलेटर बनाए जा सकते हैं।

स्टेशनों का बदलेगा स्वरूप

डीएमआरसी के अधिकारी ने कहा कि इसके तहत फिर से रंगाई का काम किया जाएगा, जिससे स्टेशन बिल्कुल नए दिखेंगे। आपको बता दें कि रेड लाइन पर इसी तरह का मरम्मत कार्य पूरा किया गया है। इसके अलावा पिछले महीने, ब्लू लाइन के दो और स्टेशनों आनंद विहार और वैशाली के लिए टेंडर जारी हुए हैं।
End Of Feed