DMRC का बड़ा फैसला, UPSC परीक्षा के लिए लेट नहीं होंगे अभ्यर्थी, सुबह इन स्टेशनों से मिलेगी मेट्रो

Delhi Metro: डीएमआरसी 3 स्टेशनों से सुबह नियमित समय से 2 घंटे पहले मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू करेगी। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने ये बड़ा फैसला लिया है।

दिल्ली मेट्रो

Delhi Metro: रविवार, 16 जून 2024 को संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims Exam) आयोजित करने जा रहा है। ऐसे में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पहुंचने में देरी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) ने एक बड़ा फैसला लिया है। डीएमआरसी ने अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए मेट्रो रेल के शेड्यूल में बदलाव किए हैं। इस दौरान मेट्रो फेज 3 के स्टेशनों पर चलने वाली ट्रेन सुबह नियमित समय से जल्दी चलाई जाएंगी। ताकि अभ्यार्थी परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंच सकें।
जानकारी के लिए बता दें कि रविवार के दिन आमतौर पर मेट्रो सुबह 8 बजे से शुरू की जाती है। लेकिन यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को ध्यान में रखते हुए फेज 3 के मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेन सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगी। फेज 1 और फेज 2 पर वीकेंड हो या वर्किंग डे मेट्रो का संचालन सुबह 6 बजे से ही होता है। लेकिन फेज 3 पर रविवार के दिन मेट्रो के रखरखाव के चलते ट्रेनों का संचालन 8 बजे से किया जाता है। लेकिन परीक्षा के मद्देनजर इस बार फेज 3 पर भी सुबह 6 बजे से मेट्रो का संचालन किया जाएगा।

फेज 3 के इन स्टेशनों से सुबह शुरू होगी मेट्रो सेवा

रेड लाइन (Red Line Metro) - दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल
End Of Feed