दिल्ली से नोएडा जाने वालों को मिलेगी ट्रैफिक से निजात, वाहनों की लंबी लाइन से मिलेगी मुक्ति
दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ बदलाव किए है। जिसके बाद यहां पर वाहनों की लाइन में कमी देखने को मिली है।
डीएनडी पर जाम कम करने के लिए हुए बदलाव
- दिल्ली से नोएडा जाने वालों को मिलेगी राहत
- ट्रैफिक जाम घटाने के लिए हुए बदलाव
- ट्रायल के तौर पर हुआ प्रयास
दिल्ली से नोएडा आने-जाने वाले लोगों को अब रोजाना डीएनडी पर वाहनों की लंबी लाइनों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस रास्ते पर लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम को खत्म करने की पहल की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रायल के तौर पर शनिवार को व्यवस्था में कुछ बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत दिल्ली से आते समय रजनीगंधा अंडरपास की तरफ जाने वाली लेन की लंबाई को अब घटा दिया गया है। जिस कारण डीएनडी के रास्ते पर लगने वाले ट्रैफिक जाम में कुछ कमी देखने को मिली है। हालांकि इस व्यवस्था का असली टेस्ट 3 अक्टूबर को होगा।
जाम हटाने के लिए हुए बदलाव
दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाला डीएनडी पर रोजाना दो लाख के करीब वाहनों की आवाजाही होती है। साथ ही दिल्ली की तुलना में नोएडा की सड़कों की चौड़ाई भी कम है जिसके कारण शाम के समय में डीएनडी पर गाड़ियों का लंबा जाम लग जाता है और लोग लंबे समय तक इसी जाम में फंसे रह जाते हैं। अब इस जाम से निजात पाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रजनीगंधा अंडरपास की ओर जाने वाली लेन की लंबाई को कम कर दिया है इसके लिए लेन के 20-30 मीटर के हिस्से में जो पत्थर लगे है उन्हें हटा दिया गया है। ट्रायल के तौर पर की गई इस व्यवस्था के असफल होने पर कुछ और नए बदलाव भी किए जाएंगे।
नए बदलाव पर लोगों ने ये कहा
इस बदलाव को लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। सेक्टर-19 के संजीव दीक्षित का कहना है कि इस व्यवस्था के बाद उन्हें शनिवार को ज्यादा लंबा ट्रैफिक जाम नहीं झेलना पड़ा, उन्होंने कहा कि पुलिसवाले भी वहां पर ट्रैफिक जाम को क्लियर करने में लगे हुए थे। सेक्टर-56 के राजीव ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा किए गए बदलाव के बाद बाकी दिनों की तुलना में जाम में कमीं नजर आई है। उन्होंने कहा कि इसी तरह आगे भी ट्रैफिक जाम में कमीं रही तो बहुत अच्छा रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited