DND-KMP Expressway: बस एक महीने का और इंतजार, डीएनडी से सीधे कनेक्ट होगा केएमपी

DND-KMP Expressway: डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे को अगले एक महीने में खोल दिया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे (DND KMP Expressway ) में आठ जगहों पर एंट्री-एग्जिट की व्यवस्था है। इससे लोगों को इस एक्सप्रेसवे के जरिए यात्रा करने में आसानी होगी। साथ ही नोएडा आने-जाने के लिए जाम का सामना नहीं करना होगा।

फाइल फोटो।

मुख्य बातें
  • करीब 60 किमी लंबा है डीएनडी केएमपी एक्सप्रेसवे।
  • एक्सप्रेसवे में नौ किमी से ज्यादा का हिस्सा एलिवेटेड।
  • दिल्ली में साढ़े 12 किलोमीटर लंबी है एक्सप्रेसवे।
DND-KMP Expressway: डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे को लेकर गुड न्यूज सामने आई है। जल्द ही यह एक्सप्रेसवे खुलने वाला है। इस एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सहूलियत के लिए जगह-जगह एंट्री और एग्जिट प्वाइंट की व्यवस्था की गई है। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर आठ जगहों पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाए जाएंगे। ये एंट्री और एग्जिट प्वाइंट दिल्ली बॉर्डर से सेक्टर 65 के बीच बनाए जाएंगे। बता दें कि दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से लेकर पलवल के मंडकौला तक इस एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। इन आठ जगहों में से छह जगहों पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट करीब-करीब तैयार हो चुके हैं। फिलहाल दो जगहों पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि 30 सितंबर के बाद इस एक्सप्रेसवे को कभी भी खोल दिया जाएगा।

कब खुलेगा डीएनडी केएमपी एक्सप्रेसवे?

बता दें कि डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के द्वारा किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे को 30 सितंबर के बाद खोल दिया जाएगा। इससे इस रूट पर लगने वाले ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके साथ ही सर्विस सड़क का निर्माण का काम भी करीब-करीब पूरा हो गया है। जल्द ही बाकी के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट का काम पूरा हो जाएगा। एक्सप्रेसवे पर शहर में सेक्टर-65 पर उतरने-चढ़ने की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही इस पर इंटरचेंज भी बनाया जा रहा है।

डीएनडी केएमपी से जुड़ेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे से जेवर एयरपोर्ट के लिए बन रहा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे भी जुड़ेगा। जानकारी के अनुसार, बल्लभगढ़, सेक्टर-दो, तिगांव, आईएमटी की ओर से आने वालों के लिए सेक्टर-दो के सामने कट बनाया गया है। इससे आगे सेक्टर-आठ के सामने एंट्री एग्जिट प्वाइंट बनाए गए हैं। अब यहां रंग-रोगन का काम चल रहा है। ठीक इसी तरह सेक्टर-14 पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाने के साथ-साथ सेक्टर-17 पेट्रोल पंप के पास एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनेगा।
End Of Feed