Delhi Murder: अस्पताल के अंदर डॉक्टर को गोली से उड़ाया, 2 लड़कों ने हत्या कर फैलाई दहशत

राजधानी दिल्ली के जैतपुर इलाका स्थित एक हॉस्पिटल के अंदर डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

दिल्ली: जैतपुर स्थित नीमा अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक डॉक्टर का नाम जावेद बताया जा रहा है। अस्पताल स्टाफ का कहना है कि 2 लड़के आये थे, उन्होंने कहा कि चोट लगी है। ड्रेसिंग कराने के बाद उन्होंने कहा कि डॉक्टर को दिखाना है। उन्होंने केबिन में जाते ही डॉक्टर को गोली मार दी। फिलहाल, लिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मृतक की पहचान डॉ. जावेद अख्तर (55) के रूप में हुई है। वह नीमा अस्पताल में यूनानी डॉक्टर थे। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद जिला अपराध टीम और एफएसएल रोहिणी टीम घटनास्थल पर पहुंची। अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि दो नाबालिग चिकित्सा केंद्र (मेडिकल फैसिलिटी) में आये और रात एक बजे ड्रेसिंग बदलने की मांग की। इन दोनों में से एक का एक दिन पहले पैर की चोट का इलाज हुआ था।

कर्मचारियों ने बताया कि बाद में नाबालिगों ने कहा कि उन्हें दवा की पर्ची चाहिए और वे डॉ. जावेद अख्तर के केबिन में गए, जिसके बाद गोली चलने की आवाज आई। जब वे डॉक्टर के केबिन में पहुंचे तो उन्हें मृत पाया। नीमा अस्पताल के कंपाउंडर आबिद ने बताया कि डॉ. अख्तर के सिर में गोली लगी थी। पुलिस ने कहा कि यह लक्षित हत्या का मामला हो सकता है। संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

End Of Feed