कोरोना की चपेट में Delhi AIIMS के डॉक्टर्स- कई कर्मचारी, मास्क किया गया अनिवार्य

Coronavirus cases in Delhi: कोरोना के बढ़ते केस का असर दिल्ली एम्स पर भी दिखाई दे रहा है। डॉक्टर्स और कई कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।

दिल्ली एम्स में मास्क पहनना अनिवार्य

मुख्य बातें
  • दिल्ली एम्स के चार डॉक्टर कोरोना संक्रमित
  • अब एम्स में मास्क पहनना अनिवार्य
  • दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना केस

Coronavirus cases in Delhi: दिल्ली एम्स में अस्पताल में डॉक्टरों और कई कर्मचारियों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में कहा गया है की डॉक्टर्स मास्क लगाएं ,भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। एम्स हॉस्पिटल के सभी स्टाफ से कहा गया है कि वे सर्जिकल मास्क पहनें और भीड़भाड़ से बचें, खासकर कैंटीन में जायदा लोग इकट्ठा न हो।

एम्स के चार डॉक्टरों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद जिसमें कार्डियोलाजी डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ प्रोफेसर भी शामिल हैं एडवाइजरी जारी की गई है। हालांकि कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है। हॉस्पिटल में स्टाफ के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।अस्पताल के सभी कर्मचारियों से कहा गया है कि वे सर्जिकल मास्क पहनें और भीड़भाड़ में जाने से बचें, खासकर कैंटीन में।किसी भी स्थान पर पांच से अधिक लोगों के इक्ट्ठा न हो। स्क्रीनिंग के बाद ही बाहर से विजीटर्स को अस्पताल के अंदर जाने की अनुमति मिलेगी।एडवाइजरी में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों को कुछ गंभीर बीमारियां हो वो जायदा सावधानी बरते या वो स्टाफ जो वृद्ध या गर्भवती हो उन्हें अधिक ख्याल रखना चाहिए।

End Of Feed