Organ Transplant: 19 साल लड़के के सीने में धड़क उठा 25 साल के युवक का दिल, डॉक्टरों ने किया कमाल

Organ Transplant in Delhi: नई दिल्ली के राम मनोहर लोहिया RMLअस्पताल में दूसरा हार्ट ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक पूरा किया गया। मरीज के लिए दिल गंगाराम अस्पताल से ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से लाया गया।

राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने एक 19 वर्षीय लड़के पर हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी की

Organ Transplant in Delhi: यह किसी चमत्कार से काम नहीं है कि किस तरह से एक सीने से निकलकर किसी दिल का दूसरे सीने में धड़कना, किसी को नया जीवन देना। आठ जनवरी को राजधानी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML Hospital Delhi) के डॉक्टरों के साथ एक पूरी टीम ने मिलकर ऐसा ही कमाल कर दिखाया है। डॉक्टरों ने 19 साल के लड़के के सीने से बीमार दिल को हटाकर उसकी जगह 25 साल के युवा का दिल प्रतिस्थापित किया है। यह सर्जरी दोपहर दो बजे से शुरू होकर रात तीन बजे तक चली।

राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने एक 19 वर्षीय लड़के पर हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी की और उसे नया जीवन दिया। मरीज राइट वेंट्रिकुलर कार्डियोमायोपैथी से पीड़ित था और अपनी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियां करने में असमर्थ था।

यह सर्जरी डॉ विजय ग्रोवर के नेतृत्व में कार्डियक सर्जनों की एक टीम द्वारा पूरी की गई, जिसमें डॉ नरेंद्र सिंह झाझरिया और डॉ पलाश अय्यर शामिल थे। कार्डियक एनेस्थीसिया टीम का नेतृत्व डॉ जसविंदर कौर कोहली ने किया और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रंजीत नाथ और डॉ पुनीत अग्रवाल ने उनका मूल्यांकन किया।

End Of Feed