मानवीय भावनाओं को संजोते 'इकोज़ ऑफ द हार्ट' कविता संग्रह का हैबिटेट सेंटर में विमोचन

दिल्ली में इंडिया हैबिटेट सेंटर में प्रतिष्ठित कवयित्री और लेखिका डॉ. साजिना खान का नया कविता संग्रह 'इकोज़ ऑफ द हार्ट' लॉन्च हुआ। कविता संग्रह के विमोचन के साथ यहां एक पैनल चर्चा भी हुई।

Dr Sazina Khan book

डॉ. साजिना खान के कविता संग्रह का विमोचन

प्रतिष्ठित कवयित्री और लेखिका डॉ. साजिना खान ने अपना नया कविता संग्रह 'इकोज़ ऑफ द हार्ट' लॉन्च किया है। उनके इस नए कविता संग्रह के बहुप्रतीक्षित विमोचन के लिए साहित्य जगत हाल ही में दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में इकट्ठा हुआ। इस कार्यक्रम में कविताओं के प्रेमी, कुछ विशिष्ट अतिथि और पैनलिस्ट शामिल हुए, जो डॉ. साजिना खान के गहन और मार्मिक कार्यों की प्रशंसा के लिए यहां एकजुट हुए थे।

गौरतलब है कि डॉ. साजिना खान के कार्यों ने समकालीन साहित्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। उन्होंने कई बेस्टसेलर्स लिखे हैं और उन्हें असंख्य पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। वह हमेशा ही अपनी प्रभावशाली और भावुक कविता के जरिए पाठकों को प्रेरित करती हैं।

डॉ. खान ने अपनी नई कविता संग्रह का परिचय दिया और वहां मौजूद लोगों की जोरदार तालियों के बीच इकोज़ ऑफ द हार्ट का विमोचन किया गया। मानवीय भावनाओं की अपनी प्रभावशाली अभिव्यक्ति के लिए प्रसिद्ध, डॉ. खान का नवीनतम कार्य उन्हें समकालीन कविता के एक प्रमुख स्वर के रूप में और भी बेहतर तरीके से स्थापित करता है। इस दौरान पैनल चर्चा भी हुई जिसका नाम इकोज़ ऑफ इमोशन: रिफ्लेक्टिंग ह्यूमन एक्सपीरियंस थ्रू डाइवर्स मीडियम्स रखा गया।

पैनल चर्चा में प्रतिष्ठित पत्रकार और लेखक ए जे फिलिप, प्रसिद्ध संपादक और लेखक सैयद नूरुज़्ज़मां, प्रसिद्ध अभिनेत्री और कहानीकार मीता वशिष्ठ, प्रख्यात अकादमिक और आलोचक सोन्या सुरभि गुप्ता ने शिरकत की। इस चर्चा में विभिन्न कलात्मक रूपों के माध्यम से मानवीय अनुभवों की अभिव्यक्ति पर गहराई से विचार-विमर्श किया गया, जिसने उपस्थित लोगों के साथ गहन संवाद स्थापित किया।

कार्यक्रम में एक इंटरएक्टिव सत्र भी शामिल था, जहां दर्शकों ने डॉ. खान और पैनलिस्टों के साथ बातचीत की, किताब के रचनात्मक प्रक्रिया पर चर्चा की और कला में भावनात्मक अभिव्यक्ति के व्यापक संदर्भ को समझा। इस इंटरएक्टिव खंड ने दर्शकों और साहित्यिक विद्वानों के बीच एक गहरा संबंध स्थापित किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited