Delhi Water Supply: दिल्‍ली वालों कर लो तैयारी, इन इलाकों में 6 फरवरी को नहीं आएगा पानी

Delhi Water Supply: दिल्‍ली जल बोर्ड कल जनकपुरी ए-2 यूजीआर पर मेंटिनेंस का कार्य करने जा रहा है। जिससे इस पाइपलाइन को सुबह 10 से रात 10 बजे तक बंद रखा जाएगा। इस पाइप लाइन से जुड़े इलाकों में 12 घंटे तक वाटर सप्‍लाई बाधित रहेगा। आम लोग किसी भी आपात स्थिति में पानी का टैंकर मंगा सकेंगे।

कल इन इलाकों में पेयजल सप्‍लाई बाधित

मुख्य बातें
  • जनकपुरी ए-2 यूजीआर पर होगा मेंटिनेंस का कार्य
  • कल सुबह 10 से रात 10 बजे तक बंद रहेगा वाटर सप्‍लाई
  • इस पाइप लाइन से जुड़े दर्जनों इलाकों में नहीं होगा पेयजल सप्‍लाई

Delhi Water Supply: राजधानी के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दिल्ली के कई इलाकों में कल यानी 6 फरवरी को पेयजल सप्‍लाई नहीं होगा। वाटर सप्‍लाई की पाइपलाइन में होने वाली मेंटिनेंस कार्य के कारण दर्जनों इलाकों में करीब 12 घंटे तक पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी। दिल्‍ली जल बोर्ड ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। जल बोर्ड ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों को पहले से ही जरूरत के हिसाब से पानी स्टोर करके रखने की सलाह दी है, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। आइए जानते हैं कि, कल दिल्‍ली के किन-किन इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी।

जल बोर्ड के अनुसार, जनकपुरी ए-2 यूजीआर की पानी की पाइपलाइन में लीकेज हो गई है। जिसकी वजह से रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इस लीकेज को बंद करने और पूरी पाइपलाइन की मरम्‍मत किया जाएगा। साथ ही पाइप लाइन की निगरानी के लिए यहां फलो मीटर भी लगाया जाएगा। जिसकी वजह से 6 फरवरी को सुबह 10 से लेकर रात को 10 बजे तक करीब 12 घंटे तक पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी। ऐसे में जल बोर्ड द्वारा सभी लोगों से अपील की गई है कि, वे पानी की किल्‍लत से बचने के लिए पहले से पानी स्टोर कर लें।

इन इलाकों में नहीं आएगा कल सुबह से पानीदिल्‍ली जल बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार, 6 फरवरी को जनकपुरी ए-2 यूजीआर से जुड़े दर्जनों इलाकों में पानी सप्‍लाई बंद रहेगी। जिन इलाकों के लोगों को पेयजल समस्‍या का सामना करना पड़ेगा उनमें रोहिणी सेक्टर-7, 8, 9, 11, 13, 22, 23 और 25, सुल्तानपुरी, कराला, मधुबन चौक, मंगोलपुरी, कंझावला, जी-17 पश्चिम विहार, कृष्णा पार्क, तिलक नगर, मेजर भूपेंदर नगर, महावीर नगर, जनकपुरी और इसके आसपास के एरिया भी शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार रात 10 बजे तक मेंटिनेंस कार्य पूरा कर सप्‍लाई शुरू कर दी जाएगी, हालांकि पाइप लाइन में प्रेशर बनने में कुछ घंटे और लग सकते हैं। इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों को 7 फरवरी की सुबह से पूरे प्रेशर के साथ पानी सप्‍लाई मिल सकेगा। इस दौरान किसी भी आपात स्थिति में पानी के टैंकर के लिए नागरिक डी-ब्लॉक जनकपुरी 011-28521123, मंगोलपुरी 011-27915965, नांगलोई एनडब्ल्यूएस 180030000136, होलंबी 011-27700789, 27700231, पश्चिम विहार 011-25281197, 28542057 और शिवाजी एन्क्लेव 011-25174140 पर संपर्क कर सकते हैं।

End Of Feed