Delhi Metro: दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो ट्रैक पर दिखा संदिग्ध ड्रोन, सेवा बाधित; जांच जारी

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन ट्रेक पर संदिग्ध ड्रोन मिलने से बुधवार को हड़कंप मच गया। ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित हो गई।

delhi metro.

दिल्ली मेट्रो ट्रैक पर मिला ड्रोन (प्रतीकात्मक फोटो- DMRC)

मुख्य बातें
  • मेट्रो ट्रैक पर मिला ड्रोन
  • दिल्ली मेट्रो सेवा बाधित
  • जांच के बाद मेट्रो सेवा हुआ शुरू
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के ट्रैक पर बुधवार को एक संदिग्ध ड्रोन दिखा, जिसके बाद मेट्रो सेवा को रोक दिया गया और ड्रोन की जांच की गई। ड्रोन के मालिक से पूछताछ की जा रही है। ड्रोन को हटाने के बाद मेट्रो सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया।

DMRC ने क्या कहा

DMRC के अनुसार आज दोपहर 02:50 बजे से 03:29 बजे तक ब्लू लाइन पर सेवाएं बाधित हुईं, क्योंकि उत्तम नगर ईस्ट और उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशनों के बीच पटरियों पर एक ड्रोन पड़ा हुआ देखा गया था। उचित सुरक्षा और सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए, सुरक्षा कर्मियों द्वारा ड्रोन को पटरियों से हटा दिया गया।

कहां से कहां तक सेवा रही बाधित

इस दौरान उत्तम नगर पूर्व और उत्तम नगर पश्चिम के बीच मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं। उत्तम नगर पूर्व और जनकपुरी वेस्ट के बीच तथा उत्तम नगर पश्चिम और द्वारका के बीच एकल लाइन पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि के दौरान ब्लू लाइन के बाकी हिस्सों पर दोनों लाइन यानी जनकपुरी पश्चिम से वैशाली/नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और द्वारका से द्वारका सेक्टर-21 खंड पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध थीं।

सुरक्षा मंजूरी के बाद सेवा बहाल

उन्होंने बताया कि सुरक्षा मंजूरी के बाद ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली तक सामान्य सेवाएं पूरी तरह से दोपहर तीन बजकर 29मिनट से बहाल हो गईं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited