नशे में धुत दिल्ली सरकार के अधिकारी ने बाइक को मारी टक्कर, कार-मोटरसाइकिल दोनों आग का गोला बने

राजधानी दिल्ली के झंडेवालान इलाके में दिल्ली के एक्साइज विभाग का एक वरिष्ठ अधिकारी नशे में कार चला रहा था। इसी दौरान नशे में गाड़ी चला रहे इस अधिकारी ने एक बाइक को टक्कर मार दी और कुछ दूर तक घसीटता भी चला गया। इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। देखें वीडियो -

झंडेवालान में भीषण सड़क हादसा

देश की राजधानी दिल्ली के झंडेवालान इलाके में एक क्रेटा कार और बाइक को जलता देख, वहां से गुजरने वाला हर शख्स यही पूछ रहा था कि क्या हुआ है? कहीं कार के अंदर कोई मौजूद तो नहीं है। जो बाइक कार के नीचे दिख रही है, उस पर तो कोई व्यक्ति नहीं है? गनीमत रही कि कार में कोई शख्स नहीं था और जिस बाइक को कार ने टक्कर मारी, उस पर सवार व्यक्ति भी पहले ही अलग हो गया था।
घटना शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त के बीच की रात की है। झंडेवालान के पास दिल्ली सरकार के एक्साइज विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने नशे की हालत में एक बाइक को टक्कर मार दी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, ह्यूंडई क्रेटा कार में मौजूद एक्साइज अधिकारी सीएल मीणा ने बाइक को सिर्फ टक्कर ही नहीं मारी, बल्कि कुछ दूर तक घसीटकर भी ले गया। इसके बाद कार और बाइक दोनों में आग लग गई।
End Of Feed