Delhi: नशे में बेटा बना हैवान, पिता और 90 वर्षी दादी को जमकर पीटा, महिला की मौत

Delhi: रोहिणी जिले के प्रेम नगर में एक नशेड़ी बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता और दादी पर हमला बोल दिया। आरोपी ने दोनों को तब तक पीटा, जब तक वे बेहोश नहीं हो गए। इस घटना में 90 वर्षीय दादी की मौत हो गई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

नशेड़ी युवक ने पीट-पीटकर की दादी की हत्‍या

मुख्य बातें
  • शराब पीकर रात को घर पहुंचा था आरोपी
  • आरोपी ने पिता के साथ दादी को जमकर पीटा
  • पिता हुआ बेहोश, बुजुर्ग महिला की रात में ही मौत

नशेड़ी युवक ने पीट-पीटकर की दादी की हत्‍या रोहिणी जिले के प्रेम नगर में नशे ने एक बेटे को हैवान बना दिया। नशे के आगोश में समाये युवक ने अपने ही 62 वर्षीय पिता और 90 वर्षीय दादी को जमकर पीटा। आरोपी रात भर दोनों को तब तक पीटता रहा, जब तक वे बेहोश नहीं हो गए। सुबह घायल पिता को जब होश आया तो उनकी मां की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पीड़ित पिता ने घटना की जानकारी पड़ोसियों और पुलिस को दी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय शाहरुख के तौर पर हुई है।

संबंधित खबरें

दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, अफरोज अपनी मां रईसा और तीन बेटों शाहरुख, इमरान और राशिद के साथ प्रेम नगर के इंद्र एनक्लेव में किराए पर रहते हैं। अफरोज की पत्नी का कुद साल पहले मौत हो चुकी है। अफरोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, वे अपने तीनों बेटों के साथ घरों में सफेदी का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा बेटा शाहरुख शराब और गांजा का नशा करता है। रात को वह शराब पीकर घर आया। इस बात को लेकर उसकी दादी ने उसे डांटना शुरू कर दिया। इससे नाराज शाहरुख ने अपनी दादी के साथ मारपीट शुरू कर दी और उनका सिर पकड़ दीवार पर पटक दिया।

संबंधित खबरें

दादी करती थी शाहरुख के नशे का विरोधशिकायतकर्ता अफरोज ने बताया कि जब वह बीच-बचाव करने आया तो शाहरुख ने उसे भी उठाकर जमीन पर पटक दिया। और उस पर लात-घूंसों की बारिश कर दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। अगले दिन सुबह जब होश आया तो उसने अपनी मां को जगाने की कोशिश की, लेकिन उनकी रात में ही मौत हो चुकी थी। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ ही घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शाहरुख के एक भाई ने बताया कि वह मां और एक भाई की मौत के बाद नशे का आदी बन गया था। जिसका उसकी दादी विरोध करती थी। इस बात को देकर आए दिन घर में मारपीट और कहासुनी होती थी। घटना के समय बाकी दोनों भाई घर से बाहर गए हुए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed