Delhi में Dry Day: बैन के लिए आबकारी विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी, जानिए कब-कब नहीं मिलेगी शराब?

Delhi Dry Day: दरअसल, दिल्ली सरकार हर तीन महीने में ड्राई डे (शुष्क दिवस) की घोषणा करती है। सीएम केजरीवाल ने इन चार मौके पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए आबकारी विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Dry Day in Delhi

दिल्ली में चार दिन ड्राई डे घोषित

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Delhi Dry Day: देश की राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने चार ड्राई डे घोषित किए हैं। बुधवार (26 जुलाई, 2023) को यह जानकारी एक बयान जारी करते हुए दी गई। स्टेटमेंट के मुताबिक, इन ड्राई डे में स्वतंत्रता दिवस, मुहर्रम, जन्माष्टमी और ईद-ए-मिलाद शामिल रहेंगे। बता दें कि दिल्ली सरकार हर तीन महीने में ड्राई डे (शुष्क दिवस) की घोषणा करती है।

दिल्ली सरकार की ओर से बताया गया कि 31 सितंबर को खत्म होने वाली चालू तिमाही के दौरान स्वतंत्रता दिवस सहित चार विशेष दिनों पर दिल्ली में शराब बिक्री बैन रहेगी। सीएम केजरीवाल ने 29 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, सात सितंबर को जन्माष्टमी और 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के मौके पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए आबकारी विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited