होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

28 दिन के फरवरी महीने में दिल्ली में 5 दिन Dry Day, जानें कब-कब बंद रहेंगी Liqour की दुकानें

आगामी फरवरी महीने में दिल्ली में कुल साढ़े पांच दिन ड्राई डे रहेंगे। यानी 28 महीने के महीने में करीब साढ़े पांच दिन शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। जानें किस किस दिन और किस वजह से दिल्ली में Dry Day रहेगा। ध्यान रहे कि इस दौरान होटलों, रेस्त्रां और क्लब आदि में भी शराब नहीं मिलेगी।

Delhi-Dry Days.Delhi-Dry Days.Delhi-Dry Days.

दिल्ली में ड्राई डे की लिस्ट

फरवरी का महीना कब आया और कब खत्म हो गया पता ही नहीं चलता। फरवरी में सिर्फ 28 ही दिन होते हैं, ऐसे में इस महीने काम के दिन भी कम ही होते हैं। फरवरी में बसंत का मौसम होता है, जब सर्दियां धीरे-धीरे अपनी चादर समेट रही होती हैं और गर्मियां दस्तक देने लगती हैं। इस दौरान मौसम बड़ा ही सुहावना होता है। इस साल इसी फरवरी महीने में दिल्ली विधानसभा चुनाव भी होने हैं। जिसके चलते दिल्ली में कई दिन Dry Day रहेंगे। तो चलिए जानते हैं दिल्ली में कब-कब और क्यों ड्राई डे रहेगा -

चुनाव के लिए Dry Day

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। मतदान के दिन यानी 5 फरवरी को तो दिल्ली में ड्राई डे रहेगा ही। इससे पहले सोमवार तीन फरवरी की शाम 6 बजे से ही दिल्ली में शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी। दिल्ली में 4 फरवरी को पूरी तरह से Dry Day होगा, जिस दिन शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। इसके बाद 5 फरवरी को मतदान के दिन, पूरे दिन दुकानें बंद रहने के बाद शाम 6 बजे खुलेंगी। तो इस तरह से चुनाव के लिए 48 घंटे दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

End Of Feed