Delhi: DTC बस में लगी आग, ऐसे बचाए गए 50 यात्री

पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी में डीटीसी बस में आग लग गई। आनन-फानन में सभी बस सवार 50 यात्रियों को बाहर निकाल कर सुरक्षित किया गया।

डीटीसी बस में लगी आग

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में गुरुवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस में आग लगने से वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने बताया कि बस में आग लगने के तुरंत बाद सभी यात्रियों को बचा लिया गया, जिससे हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी अनूप सिंह ने कहा कि सुबह 9:42 बजे फोन के माध्यम से सूचना मिली और आग बुझाने के लिए तीन दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण वाहन के ‘एयर कंडीशनिंग सिस्टम’ में शॉर्ट सर्किट होने का संदेह है। घटना के समय डीटीसी की बस सीमापुरी जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शी सुरेंद्र भोला ने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार ने बस के इंजन से धुआं निकलता देखा और बस चालक को इसकी जानकारी दी। चालक ने तुरंत बस रोक दी तथा यात्रियों को उतरने के लिए कहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में 50 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।

End Of Feed