Electric Buses Delhi: दिल्ली को मिली 100 और इलेक्ट्रिक बसें, साल के अंत दौड़ेंगी 1800 ई-बसें, वायु प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति!
Electric Buses Delhi: दिल्ली सरकार ने साल के अंत तक 1500 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने और चलाने लक्ष्य रखा है। इसके तहत DTC को 100 इलेक्ट्रिक बसों का एक नया बैच प्राप्त हुआ है। पहले से 300 बसें चल रही हैं।
Electric Buses in DTC: साल के अंत तक दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी 1500 नई ई-बसें
साल के अंत DTC के पास होंगी 1800 ई-बसें
दिल्ली परिवहन सचिव सह आयुक्त आशीष कुंद्रा ने कहा कि हमें पहली 100 बसें मिल गई हैं और अगले कुछ बैचों के जल्द आने की उम्मीद है। ये शुरुआत में मायापुरी डिपो से विभिन्न रूटों पर चलेंगी। दिल्ली के बस बेड़े को विद्युतीकृत करने और प्रदूषण को कम करने की हमारी योजना के तहत हम इस साल के अंत तक करीब 1,500 बसें जोड़ेंगे। इसके साथ ही कुल ई-बसों की संख्या 1800 हो जाएंगी।
DTC के पास 4060 बसें, 40 डिपो में से 10 का विद्युतीकरण
अभी तक DTC के पास 4060 बसों के बेड़े के साथ करीब 40 बस डिपो हैं। जिनमें 1256 एसी लो फ्लोर बसें (AC Low Floor Buses), 2504 नॉन-एसी लो फ्लोर बसें (Non-AC Low Floor Buses) और 300 लो फ्लोर ई-बसें (Low Floor E-Buses) शामिल हैं। 40 डिपो में से 10 का विद्युतीकरण हो चुका है।
इलेक्ट्रिक बसों से वायु प्रदूषण पर होगा नियंत्रण
पिछले साल, DTC ने 12 साल की अवधि के लिए व्यवस्था के हिस्से के रूप में शून्य उत्सर्जन और बिना शोर वाली 1500 12-मीटर लो-फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसों को चलाने और बनाए रखने के लिए एक निजी कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। अधिकारियों ने कहा कि बसों का अगला जत्था जल्द ही आने की उम्मीद है और पूरी खेप इस साल नवंबर तक आ जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited