Electric Buses Delhi: दिल्ली को मिली 100 और इलेक्ट्रिक बसें, साल के अंत दौड़ेंगी 1800 ई-बसें, वायु प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति!

Electric Buses Delhi: दिल्ली सरकार ने साल के अंत तक 1500 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने और चलाने लक्ष्य रखा है। इसके तहत DTC को 100 इलेक्ट्रिक बसों का एक नया बैच प्राप्त हुआ है। पहले से 300 बसें चल रही हैं।

Electric Buses in DTC: साल के अंत तक दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी 1500 नई ई-बसें

Electric Buses Delhi: दिल्ली परिवहन निगम (DTC) को 100 इलेक्ट्रिक बसों का एक नया बैच प्राप्त हुआ है। दिल्ली सरकार ने साल के अंत तक 1500 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने और चलाने लक्ष्य रखा है। डीटीसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को इस मामले की जानकारी दी। मायापुरी डिपो को हाल ही में 100 ई-बसों को चार्ज करने और समायोजित करने के लिए विद्युतीकृत किया गया। अधिकारियों ने कहा कि डीटीसी को पिछले महीने हालत का टेस्ट करने के लिए दिल्ली की सड़कों पर ट्रायल के लिए 6 इलेक्ट्रिक बसें दी गई थीं। ट्रायल सफल होने के बाद बसों का पहला बैच इस सप्ताह के शुरू में पहुंचा। दिल्ली में पहले से ही 300 ई-बसें चल रही हैं, जिनमें इस साल के अंत तक 1500 और जुड़ जाएंगी, जिससे कुल संख्या 1800 हो जाएगी।

संबंधित खबरें

साल के अंत DTC के पास होंगी 1800 ई-बसें

संबंधित खबरें

दिल्ली परिवहन सचिव सह आयुक्त आशीष कुंद्रा ने कहा कि हमें पहली 100 बसें मिल गई हैं और अगले कुछ बैचों के जल्द आने की उम्मीद है। ये शुरुआत में मायापुरी डिपो से विभिन्न रूटों पर चलेंगी। दिल्ली के बस बेड़े को विद्युतीकृत करने और प्रदूषण को कम करने की हमारी योजना के तहत हम इस साल के अंत तक करीब 1,500 बसें जोड़ेंगे। इसके साथ ही कुल ई-बसों की संख्या 1800 हो जाएंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed