Delhi E-bus: डीटीसी ने रिंग रोड पर शुरू की ई-बस सेवा, सफर के लिए खर्च करने होंगे सिर्फ इतने रुपये

Delhi E-bus: दिल्‍ली के रिंग रोड पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। डीटीसी ने रिंग रोड के दोनों तरफ यात्रियों की सहूलियत के लिए 42 नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया है। अब इस रूट पर यात्रियों को हर 10 मिनट में बस सुविधा मिल जाएगी। ये सभी बसें आईएसबीटी कश्मीरी गेट से चलेंगी।

delhi electric buses

रिंग रोड पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • रिंग रोड पर शुरू हुई 42 नई इलेक्ट्रिक बसें
  • 50 किमी सफर करने का किराया महज 25 रुपये
  • सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक चलेंगी ये सभी बसें

Delhi E-bus: दिल्‍ली के रिंग रोड या इसके आसपास सफर करने वाले हजारों यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब इन यात्रियों को रोजाना बसों का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्‍योंकि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने रिंग रोड के दोनों तरफ इन यात्रियों की सहूलियत के लिए पहली बार 42 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया है। अब यात्रियों को इस रूट पर हर 10 मिनट में बस मिल जाएगी। सबसे खास बात इसका किराया है। इन बसों से रिंग रोड के करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए यात्रियों को महज 25 रुपये किराया देना होगा।

बता दें कि रिंग रोड से पूरा दिल्‍ली कनेक्‍ट है। इस रोड से होकर दिल्ली के किसी भी कोने में जाया जा सकता है। बस सुविधा का अभाव होने के कारण इस रोड पर सफर करने के लिए अभी यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ता था। इस रूट पर अभी यात्रियों को हर आधे घंटे में एक बस की सुविधा मिलती थी। हालांकि अब इस रूट पर आने-जाने के लिए यात्रियों को हर 10 मिनट में बस कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। डीटीसी अधिकारियों के अनुसार, रिंग रोड पर अब दोनों तरफ (अप/डाउन) यात्रियों को कश्मीरी गेट से सुबह 5 बजे से ई-बसें मिलने लगेंगी। इस रूट पर आखिरी बस रात 9 बजे अपने गंतव्‍य के लिए रवाना होगी। अधिकारियों के अनुसार, रिंग रोड पर दोनों दिशाओं के लिए सभी बसों को आईएसबीटी कश्मीरी गेट से चलाया गया है।

इन प्रमुख रूट पर से होकर जाएंगी बसें डीटीसी अधिकारियों ने इस बस सेवा की जानकारी देते हुए कहा कि रिंग रोड की दोनों दिशाओं के लिए आईएसबीटी कश्मीरी गेट से पर्यावरण अनुकूल 42 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया है। इस रूट पर पहले से चल रही 30 बसें भी अपने समय के अनुसार चलती रहेंगी। इन नई बसों के शुरू होने से यात्रियों को सुविधाजनक और कुशल बस सेवा मिल सकेगी। ये सभी बसें आईएसबीटी कश्मीरी गेट से चलकर सराय काले खां, लाजपत नगर, धौला कुआं, पंजाबी बाग, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर होते हुए फिर से कश्मीरी गेट पहुंचेंगी। इन इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन से जुड़ी सभी तरह की जानकारी के लिए यात्री हेल्पलाइन नंबर 011-41400 400 या 1800118181 पर संपर्क कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited