Delhi Electric Vehicle Interchanges: दिल्ली में जल्द ही गली-गली घूमेंगी 250 DEVI, किराया 10 से 25 रुपये तक

Delhi Electric Vehicle Interchanges: दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में एक नया अध्याय जोड़ते हुए जल्द ही 200 से अधिक वातानुकूलित मिनी-इलेक्ट्रिक बसों कि शुरुआत होगी। इन बसों को ‘DEVI’ (Delhi Electric Vehicle Interchanges) का नाम दिया गया है। इनका रूट अधिकतम 12 किलोमीटर लंबा होगा और ये दिल्ली मेट्रो की फीडर बसों की तर्ज पर काम करेंगी।

दिल्ली में चलेंगी मिनी-इलेक्ट्रिक बसें

दिल्ली में चलेंगी मिनी-इलेक्ट्रिक बसें

Delhi Electric Vehicle Interchanges: दिल्ली वालों के यातायात को सुगम और सुखद बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक नई पहल की है, जहां दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में जल्द ही 200 से अधिक वातानुकूलित मिनी-इलेक्ट्रिक बसों कि शुरुआत होगी। ये हरे रंग की मिनी-इलेक्ट्रिक बसें विशेष रूप से दिल्ली की तंग गलियों में सुचारू आवागमन के लिए तैयार हुई हैं। पहले इन्हें मोहल्ला बस का नाम दिया गया था, जिसे अब परिवर्तित कर ‘DEVI’ (Delhi Electric Vehicle Interchanges) किया गया है। प्रत्येक बस की लंबाई 9 मीटर है, जिसमें 23 बैठने की और 13 यात्रियों के खड़े होने की व्यवस्था रहेगी। बस में 6 सीट महिलाओं के लिए रिजर्व्ड रहेंगी जो गुलाबी रंग की हैं, बाकी अन्य सीटों का रंग होगा।

लास्ट माइल कनेक्टिविटी का उद्देश्य

इन बसों का मुख्य उद्देश्य लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूत करना होगा। ये बसें भीड़-भाड़ वाले इलाकों से यात्रियों को मुख्य सड़कों और मेट्रो स्टेशनों तक लाने के लिए होंगी। इनका रूट अधिकतम 12 किलोमीटर लंबा होगा और ये दिल्ली मेट्रो की फीडर बसों की तर्ज पर काम करेंगी। बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी और किराया भी मौजूदा रे के अनुसार ही होगा। इस नई सेवा से दिल्ली की सड़कों पर प्रदूषण और ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी। DEVI बसें आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल और सुविधाजनक परिवहन का प्रतीक बनेंगी।

तस्वीरों में देखें - दिल्ली को मिलेगी DEVI, लास्ट माइल कनेक्टिविटी होगी बेहतर

मिनी बसों की सर्विस

परिवहन विभाग के अनुसार, इस योजना के पहले चरण में 9 मीटर की 255 बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी, जिनमें से अधिकांश रूट पहले से तय किए जा चुके हैं, हालांकि भविष्य में जरूरत पड़ने के अनुसार नए रूट जोड़े भी जा सकते हैं। इस योजना के तहत, नांगलोई, गाजीपुर और ईस्ट विनोद नगर डिपो से बसों का संचालन किया जाएगा। यहां पर 100 बसें रखी जाएंगी, जो लगभग 12 किलोमीटर के छोटे रूट पर चलेंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited