ब्लैक ड्रेस नहीं, उपस्थिति अनिवार्य, शताब्दी समारोह के लिए आज DU में होंगे PM मोदी, गाइडलाइन जारी
DU centenary celebrations : कार्यक्रम में सभी छात्रों का आना अनिवार्य किया गया है। साथ ही सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच विवि में पठन-पाठन का कार्य नहीं होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान भी उपस्थित रहेंगे।
शताब्दी समारोह के लिए आज DU में होंगे PM मोदी।
सात सूत्रीय गाइडलाइन जारी
विवि के हिंदू कॉलेज, डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज, जाकिर हुसैन कॉलेज ने लाइव कार्यक्रम में छात्रों एवं फैकल्टी का आना अनिवार्य किया है। रिपोर्टों के मुताबिक बुधवार को हिंदू कॉलेज में शिक्षकों की प्रभारी मीनू श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को लेकर एक सात सूत्रीय गाइडलाइन जारी की। इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम में शामिल होने पर छात्रों को उपस्थिति के पांच मार्क दर्ज किए जाएंगे।
'नौ बजे से पहले पहुंचें छात्र'
दिशानिर्देश में कहा गया है, ‘कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के दौरान सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है। महाविद्यालय में पहले पीरियड के प्रारंभ में, यानी आठ बजकर 50 मिनट से नौ बजे तक विद्यार्थियों को पहुंच जाना चाहिए, ताकि यातायात में किसी फेरबदल या डीयू परिसर में किसी रूकावट से बचा जा सके।’
'प्रशासन ने ऐसा कोई नोटिस नहीं जारी किया'
उसमें कहा गया है, ‘आपको अपना पहचान पत्र लाने की जरूरत है। उस दिन कोई भी काला परिधान नहीं पहनना है। विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है और उन्हें सीधा प्रसारण में भाग लेने के लिए पांच उपस्थिति पत्रक दिये जाएंगे और उसे महाविद्यालय को सौंपा जाना है।’ इस नोटिस के बारे में पूछे जाने पर हिंदू महाविद्यालय की प्राचार्य अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन ने ऐसा कोई नोटिस नहीं जारी किया है।
अनिवार्य उपस्थिति के लिए नोटिस जारी नहीं-कुलसचिव
उन्होंने कहा, ‘जान पड़ता है कि कुछ गलतफहमी हुई है। महाविद्यालय ने कोई नोटिस नहीं जारी किया है। मुझे कुछ पता नहीं है।’ हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया कि नोटिस असली नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैंने विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को ईमेल भेजकर उन्हें सीधा प्रसारण की सूचना दी है और उनसे उसमें भाग लेने की अपील की है। लेकिन उपस्थिति अनिवार्य नहीं है।’कुलसचिव विकास गुप्ता ने कहा कि डीयू ने अनिवार्य उपस्थिति के लिए कोई नोटिस जारी नहीं किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited