ब्लैक ड्रेस नहीं, उपस्थिति अनिवार्य, शताब्दी समारोह के लिए आज DU में होंगे PM मोदी, गाइडलाइन जारी

DU centenary celebrations : कार्यक्रम में सभी छात्रों का आना अनिवार्य किया गया है। साथ ही सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच विवि में पठन-पाठन का कार्य नहीं होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान भी उपस्थित रहेंगे।

शताब्दी समारोह के लिए आज DU में होंगे PM मोदी।

DU centenary celebrations : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के शताब्दी समारोह के समापन मौके पर बड़ा कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय की तरफ से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर डीयू प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक कोई भी कार्यक्रम में काले कपड़े पहनकर नहीं आएगा। कार्यक्रम में सभी छात्रों का आना अनिवार्य किया गया है। साथ ही सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच विवि में पठन-पाठन का कार्य नहीं होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान भी उपस्थित रहेंगे।

संबंधित खबरें

सात सूत्रीय गाइडलाइन जारी

विवि के हिंदू कॉलेज, डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज, जाकिर हुसैन कॉलेज ने लाइव कार्यक्रम में छात्रों एवं फैकल्टी का आना अनिवार्य किया है। रिपोर्टों के मुताबिक बुधवार को हिंदू कॉलेज में शिक्षकों की प्रभारी मीनू श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को लेकर एक सात सूत्रीय गाइडलाइन जारी की। इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम में शामिल होने पर छात्रों को उपस्थिति के पांच मार्क दर्ज किए जाएंगे।

संबंधित खबरें

'नौ बजे से पहले पहुंचें छात्र'

संबंधित खबरें
End Of Feed