Delhi News: दिल्ली में पॉल्यूशन नहीं हो रहा कम, एसटीएफ गठन के बाद अब बरती जाएगी सख्ती

Delhi News: दिल्ली का बढ़ता पॉल्यूशन लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है। पॉल्यूशन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है, जो GRAP नियमों के पालन पर निगरानी रखेगी।

Bad AQI in Delhi State Government Formed Special Task Force to Combat Pollution

दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन को देख एसटीएफ का किया गठन

Delhi News: दिल्ली में पॉल्यूशन है की कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी भी दिल्ली के कई इलाके हैं जहां का एक्यूआई 400 के पार है। इतने खराब एक्यूआई स्तर के कारण लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी के अलावा भी लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली के बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चार चरणों को लागू किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पॉल्यूशन को कम करने के लिए एसटीएफ यानी की स्पेशल टास्क फोर्स के गठन और उसके कार्यों का ऐलान किया।

ऐसे रोकेगी दिल्ली के बढ़ते हुए पॉल्यूशन को एसटीएफ

पर्यावरण मंत्री गोयल ने दिल्ली के पॉल्यूशन की स्थिति को देखते हुए आने वाले दो-तीन दिनों तक एक्यूआई के खराब श्रेणी में रहने की संभावना जताई है। इस पर ध्यान देते हुए गोयल ने 6 सदस्यीय विशेष कार्य बल (STF) का गठन किया है।

दिल्ली में लागू हुए जीआरएपी (GRAP) के चार चरणों के तहत दिल्ली के लोगों पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है ताकि पॉल्यूशन को कम किया जा सके। जानकारी के अनुसार GRAP के नियमों के पालन की निगरानी करने के लिए एसटीएफ का गठन किया गया है। एसटीएफ टीम की जिम्मेदारियों में सभी विभागों को सुबह-शाम रिपोर्ट के साथ होने वाली दिक्कतों का समाधान निकलना है। इसके अलावा ये टीम सरकार को भी रिपोर्ट देगी।

दिल्ली के लोगों पर बढ़ी सख्ती

दिल्ली की जहरीली हवा को देखते हुए GRAP के चारों चरणों के आधार पर तय नियमों को बहुत पहले ही लागू कर दिया गया है। इन नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन नियमों का सख्ती के साथ पालन हो इसके लिए एसटीएफ का गठन जरूर किया गया है। जो इन नियमों के पालन के पर अपनी कड़ी निगरानी करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited