Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में फिर AQI 400 के पार, 8 सूत्रीय कार्य योजना लागू

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर है की बढ़ता ही जा रहा है। एक बार फिर दिल्ली का AQI 400 के पार चला गया है। प्रदूषण को कम करने के लिए GRAP-III लागू कर दिया गया है

Due to High Pollution and Poor AQI GRAP 3 Restrictions Imposed in Delhi

दिल्ली की हवा 'गंभीर' श्रेणी में

Delhi Pollution: दिल्ली में ठंड और कोहरे के साथ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों में कुछ हद तक प्रदूषण से मिली राहत के बाद अब फिर से एक बार दिल्ली का प्रदूषण 400 के पार पहुंच गया है। एक्यूआई के 400 पार होने के कारण दिल्ली की हवा को 'गंभीर' की श्रेणी में रखा गया है। वायु गुणवत्ता को और खराब होने और इसमें हो रही गिरावट को रोकने के लिए सीएक्यूएम उप समिति द्वारा GRAP-III यानी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान को लागू किया गया है। बता दें कि दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में GRAP-III के तहत 8 सूत्रीय कार्य योजना को लागू किया गया है। आइए आपको इसके तहत लगने वाले प्रतिबंधों के बारे में आपको बताएं...

दिल्ली में एक्यूआई पहुंचा 400 के पार

दिल्ली की हवा को गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार की स्थिति सबसे खराब है।
आनंद विहार में एक्यूआई - 478
आईजीआई एयरपोर्ट एक्यूआई - 465
आईटीओ का एक्यूआई - 455
नेहरू स्टेडियम का एक्यूआई - 467

8 सूत्रीय कार्य योजना के तहत लगे प्रतिबंध

GRAP-III के माध्यम से पत्थर क्रशरों का संचालन, एनसीआर में खनन और संबंधित गतिविधियों को बंद करने के लिए कहा है। इसके साथ ही पूरे एनसीआर में निर्माण और विध्वंस के सभी कार्यों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। इतना ही नहीं दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल एलएमवी के संचालन को भी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

दिल्ली में तापमान का हाल खराब

दिल्ली में जहां एक तरफ प्रदूषण बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ तापमान गिरता जा रहा है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में में तापमान 3.5 दर्ज किया जा रहा है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में मिले दिल्ली में कोहरे भी कम होने लगा था, लेकिन शनिवार और रविवार में एक बार फिर कोहरा बढ़ा है। आने वाले दिनों में दिल्ली में कोहरे और ठंड की स्थिति ऐसी ही बनी रहने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited