साउथ दिल्ली वालों बाल्टी-टब भरकर रहे तैयार, दो दिन तक इन इलाकों में रहेगी पानी की किल्लत
Delhi water Supply: अगले सप्ताह साउथ दिल्ली के कई इलाकों में 2 दिन तक पानी की आपूर्ति प्रभावित होने वाली है। दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से दैनिक कार्यों की आवश्यकता के अनुसार पहले ही इंतजाम करने का अनुरोध किया है और पर्याप्त पानी स्टोर करने की सलाह दी है।
पानी की कमी से दो दिन तक जूझेगा साउथ दिल्ली
Delhi water Supply: साउथ दिल्ली के कई इलाकों को अगले सप्ताह पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, 8 और 9 जनवरी को सोनिया विहार प्लांट से 14 घंटे तक पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। दरअसल, सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर रखरखाव का काम किया जाएगा, जिससे चलते कुछ घंटों तक वाटर सप्लाई प्रभावित रहेगी। इससे साउथ दिल्ली के कई क्षेत्रों को पानी की कमी से जूझना पड़ सकता है। लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसलिए दिल्ली जल बोर्ड ने पहले ही सूचना जारी कर दी है। साउथ दिल्ली में रहने वाले लोगों को पहले से तैयार रहने और आवश्यक इंतजाम करने का अनुरोध किया है।
पानी की किल्लत से यह इलाके रहेंगे प्रभावित
जानकारी के अनुसार, कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर और ग्रेटर कैलाश में रहने वाले लोगों को पानी की कटौती के लिए तैयार रहना होगा। परेशानी से बचने के लिए लोगों को पहले ही पानी का इंतजाम करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा मूलचंद अस्पताल, वसंत कुंज, अंबेडकर नगर, पंचशील पार्क, कोटला मुबारकपुर, छतरपुर जैसे आवासीय इलाके और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के कुछ हिस्सों में भी पानी की कटौती का सामना करना पड़ सकता है। यहां रहने वाले लोगों को सलाह है कि पहले ही आवश्यकता के अनुसार पानी स्टोर करके रखें, ताकि कटौती के दौरान उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना न पड़े।
मेंटेनेंस कार्य के चलते पानी की आपूर्ति रहेगी प्रभावित
8 और 9 जनवरी को सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के मेंटेनेंस कार्य प्लांट की दीर्घकालीनता को सुनिश्चित करेगा। वाटर प्लांट के प्रभावी रूप से लगातार काम करने के लिए रखरखाव का कार्य किया जाना बहुत आवश्यक है। महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस मेंटेनेंस कार्य के चलते साउथ दिल्ली के अधिकतर क्षेत्रों को पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सलाह दी गई है कि वह पानी की कटौती के दौरान दैनिक कार्यों की आवश्यकता के अनुसार पानी की पर्याप्त मात्रा को स्टोर करके रख लें। ताकि कटौती के समय उन्हें पानी की किल्लत का सामना न करना पडे़।
पानी की आपूर्ति में आई अस्थायी रुकावट से होने वाली परेशानी और असुविधा को कम करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड द्वारा एहतियातन कदम उठाए जाएंगे और काम को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। मेंटेनेंस कार्य करने से कुछ समय तक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन लंबे समय के लिए यह लाभकारी होगी। इससे पानी की गुणवत्ता और वितरण दक्षता में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है। जल बोर्ड के अधिकारी के अनुसार, रखरखाव का कार्य तय समय सीमा के अंदर पूरा करने की कोशिश की जाएगी और जल्द से जल्द व्यवधान को पूरा कर पानी की आपूर्ति शुरू की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी छत्तीसगढ़ पहुंचे, बोले- आई लव चाय, छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव महसूस किया
Delhi Ka Mausam: दिल्ली में घने कोहरे के कारण 51 ट्रेन लेट, कई उड़ानों के समय में हुआ बदलाव
झारखंड में अपराधियों पर शिकंजा, हथियारों का जखीरा समेत नौ गिरफ्तार; कई राज्यों में मामले दर्ज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited