Delhi Traffic Advisory: बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों का करें इस्तेमाल, बसों के रूट में भी बदलाव

Beating Retreat Rehearsals Traffic Advisory: दिल्ली में बीटिंग रिट्रीट समारोह की रिहर्सल 27 और 28 जनवरी को होगी। जिसके चलते दो दिन दोपहर 2 बजे से रात साढ़े नौ बजे तक विजय चौक सामान्य यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान बसों का रूट भी डायवर्ट किया गया है।

Delhi Traffic Police

सांकेतिक फोटो

Beating Retreat Rehearsals Traffic Advisory: दिल्ली में 29 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसकी रिहर्सल के चलते दिल्ली में दो दिन कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित होगी। इस दौरान 27 और 28 जनवरी को विजय चौक को दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रखा जाएगा। दिल्ली पुलिस ने ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह की रिहर्सल के लिए के लिए विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है।

रिहर्सल के कारण ये रास्ते रहेंगे बंद

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद चौराहे से कृषि भवन चौराहे तक, रायसीना रोड कृषि भवन चौराहे से विजय चौक की तक, कृष्ण मेनन मार्ग चौराहे, दारा शिकोह रोड चौराहे, सुनहरी मस्जिद चौराहे से विजय चौक तक और कर्तव्य पथ विजय चौक और 'सी'-हेक्सागन के बीच वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

इन वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल

ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों और आम जनता को सलाह दी है कि वे रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि समेत वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।

बसों का रूट भी डायवर्ट

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की वजह से बसों के रूट में भी बदलाव किया गया है। एडवाइजरी के अनुसार 27 और 28 जनवरी को दोपहर 2 बजे से रात साढ़े नौ बजे तक डीटीसी और अन्य सिटी बसों को उनके सामान्य मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। बीटिंग रिट्रीट की रिहर्सल को सुविधाजनक बनाने और विजय चौक व इंडिया गेट के आसपास ट्रैफिक को कम करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। बसों के बदले हुए रूट ये हैं:

  • शांति पथ-विनय मार्ग, सरदार पटेल मार्ग के रास्ते केन्द्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस जाने वाली बसें पंचशील मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, शेख मुजीबुर रहमान रोड का इस्तेमाल करेंगी।
  • केन्द्रीय सचिवालय जाने वाली बसें उघान मार्ग पर टर्मिनेट हो जाएंगी। ये बसें काली बाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग, शंकर रोड से होते हुए वापस आ जाएंगी।
  • कनॉट प्लेस जाने वाली बसों को मंदिर मार्ग, काली बाड़ी मार्ग, जीपीओ, बाबा खड़क सिंह मार्ग से होते हुए कनॉट प्लेस जाना हपगा। इन बसों की वापसी भगत सिंह मार्ग, पेशवा रोड, मंदिर मार्ग, शंकर रोड और वंदे मातरम मार्ग से होगी।
  • साउथ दिल्ली से तुगलक रोड होते हुए कनॉट प्लेस ,केन्द्रीय सचिवालय की ओर जाने वाली बसों को अरबिंदो चौक, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, साइमन बॉलिवर मार्ग से होते हुए जाना होगा।
  • मंडी हाउस, फिरोज शाह रोड आने वाली और बाराखंबा रोड से होते हुए कनॉट प्लेस जाने वाली बसों को शिवाजी स्टेडियम पर टर्मिनेट किया जाएगा। इन बसों की वापसी कस्तुरबा मार्ग/बाराखंबा रोड के रास्ते होगी।
  • शाहजहां रोड के रास्ते कनॉट प्लेस जाने वाली बसें अरबिंदो चौक, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग से होकर शिवाजी स्टेडियम तक जाएंगी।

भारत पर्व का लाल किले में आयोजन

दिल्ली के लाल किले पर पर्यटन विभाग द्वारा 26 से 31 जनवरी तक भारत पर्व का आयोजन किया गया है। इस दौरान 15 अगस्त पार्क और माधव दास मार्ग में आम जनता के लिए झांकियां और हस्तशिल्प लगाए जाएंगे। इस आयोजन के दौरान लोगों की भारी भीड़ यहां आने वाली है। जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान कुछ रास्तों को बंद व डायवर्ट किया गया है।

इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 26 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक छत्ता रेल क्रॉसिंग, सुभाष पार्क टी-पॉइंट, शांति वन चौक और दिल्ली गेट पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। इसके कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। भारत पर्व में आने वाले दर्शक परेड ग्राउंड पार्किंग, सुनहरी मस्जिद के पास एएसआई पार्किंग, तिकोना पार्क पार्किंग, ओमेक्स मॉल पार्किंग और चांदनी चौक के पास अपने वाहन की पार्किंग कर सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को सलाह दी है कि ट्रैफिक जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाने वाले यात्री पर्याप्त समय लेकर ही घर से निकलें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
BJP के पूर्व MLA चैंपियन गिरफ्तार विधायक के ऑफिस पर चलाईं जमकर गोलियां समर्थकों संग मचाया था तांडव

BJP के पूर्व MLA 'चैंपियन' गिरफ्तार, विधायक के ऑफिस पर चलाईं जमकर गोलियां; समर्थकों संग मचाया था तांडव

आज का मौसम 27 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE पंजाब-हिमाचल समेत इन राज्यों में आज कोल्ड वेव का अलर्ट इस हफ्ते दो पश्चिमी विक्षोभ होंगे एक्टिव

आज का मौसम, 27 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पंजाब-हिमाचल समेत इन राज्यों में आज कोल्ड वेव का अलर्ट, इस हफ्ते दो पश्चिमी विक्षोभ होंगे एक्टिव

Bihar Weather Today बिहार में सर्द पछुआ हवाएं बढ़ा रही ठिठुरन डेहरी रहा सबसे ठंडा शहर आज भी घने कोहरे की आगोश में कई जिले

Bihar Weather Today: बिहार में सर्द पछुआ हवाएं बढ़ा रही ठिठुरन, डेहरी रहा सबसे ठंडा शहर, आज भी घने कोहरे की आगोश में कई जिले

आज का मौसम यूपी 27 January 2025 सर्दी से नहीं मिलेगा छुटकारा कहीं बारिश तो कहीं गिरेगा पाला शीतलहर के साथ छाएगा कोहरा

आज का मौसम यूपी (27 January 2025): सर्दी से नहीं मिलेगा छुटकारा! कहीं बारिश तो कहीं गिरेगा पाला; शीतलहर के साथ छाएगा कोहरा

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर 8 साल में सबसे गर्म रहा दिन राजस्थान में आज शीतलहर का अलर्ट दो पश्चिम विक्षोभ की दस्तक से बदलेगा मौसम

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर 8 साल में सबसे गर्म रहा दिन, राजस्थान में आज शीतलहर का अलर्ट, दो पश्चिम विक्षोभ की दस्तक से बदलेगा मौसम

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited