Delhi Bomb Threat: डीपीएस स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आज ऑनलाइन होंगी क्लासेज
Delhi Bomb Threat: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 में स्थित डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद स्कूल ने दिल्ली दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस को मौके पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। स्कूल में आज ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी।

दिल्ली
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में एक फिर से स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। द्वारका सेक्टर 23 के डीपीएस स्कूल को धमकी भरा ई-मेल आया है। स्कूल को यह मेल बीती रात को भेजा गया है। दिल्ली दमकल विभाग को पीसीआर से इस बारे में जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
डीपीएस की ओर से शुक्रवार सुबह करीब 5.15 बजे फायर डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी गई है। इसके तुरंत बाद फायर विभाग और दिल्ली पुलिस की एक टीम स्कूल कैंपस में पहुंचीं और जांच शुरू की। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद स्कूल प्रबंधक ने अभिभावकों को इस घटना की जानकारी देकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने के लिए कहा। आज बच्चों की क्लास ऑनलाइन होगी।
10 दिन में चौथा मामला आया सामने
पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। यह 10 दिन में चौथा मामला है, जब दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले 17 दिसंबर को दक्षिण दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इससे पहले 9 दिसंबर को दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद बच्चों को घर भेज दिया गया था। लेकिन, जब दिल्ली पुलिस सहित अन्य जांच टीम जांच के लिए पहुंची थी, तो धमकी को लेकर किसी भी प्रकार का संदिग्ध तथ्य सामने नहीं आया था।
ये भी पढ़ें - दादरी-हापुड़ मार्ग का होगा कायाकल्प, 14 किमी लंबे मार्ग के चौड़ीकरण को मिला शासन की मंजूरी
वहीं, मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों को लेकर कहा था, "दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिंता नहीं है। हमारी मांग है कि अमित शाह दिल्ली की और ध्यान दें।" इससे पहले 'आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें स्कूलों को भेजी जा रहे कॉल्स और ईमेल का भी जिक्र था।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

आज का मौसम, 15 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश के मौसम में बड़े बदलाव; दक्षिण-पश्चिमी राज्यों में मानसून की दस्तक, राजस्थान में जारी येलो अलर्ट

हाय गर्मी! यूपी में सूरज बरसा रहा आग, आज भी 19 जिलों में लू का अलर्ट; जानें कब बरसेंगी राहत की बूंदें

Delhi Weather: उमस और चिलचिलाती धूप से त्रस्त हुई राजधानी, गर्म मौसम के बीच बरतनी होगी सावधानी

लखनऊ में डबल डेकर बस में लगी भीषण आग, 5 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत

Ghaziabad: फ्लैट का छज्जा गिरने से मामा-भांजे की मौत, जर्जर हालत में था मकान; लोगों ने GDA पर लगाया लापरवाही का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited