Dwarka Expressway Route Map: देश का पहला एलिवेटेड एक्सप्रेसवे कब होगा शुरू, इन राज्यों से दिल्ली की कनेक्टिविटी हो जाएगी आसान

Dwarka Expressway Route Map: द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली के महिपालपुर में शिव मूर्ति पर NH 48 (पुराना NH 8) के 20 किलोमीटर के निशान पर शुरू होता है, और गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास 40 किलोमीटर के निशान पर समाप्त होता है।

द्वारका एक्सप्रेसवे कब होगा शुरू

Dwarka Expressway Route Map: देश का पहला एलिवेटेड एक्सप्रेसवे यानि कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर जल्द ही गाड़ियां दौड़ने लगेंगी। कहने को तो यह यह एक्सप्रेसवे सिर्फ 27.6 किलोमीटर है, लेकिन इस अकेले एक्सप्रेसवे की खासियत यह है कि यह हरियाणा से लेकर मुंबई तक की दूरी को घटा देगा। दिल्ली से हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मुंबई तक की केनक्टिविटी आसान हो जाएगी।

द्वारका एक्सप्रेसवे रूट मैप ( Dwarka Expressway Route Map)

द्वारका एक्सप्रेसवे में कुल 16 लेन होंगे। जिसमें 8-लेन एलिवेटेड और 8-लेन सर्विस रोड होगा। द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली के महिपालपुर में शिव मूर्ति पर NH 48 (पुराना NH 8) के 20 किलोमीटर के निशान पर शुरू होता है, और गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास 40 किलोमीटर के निशान पर समाप्त होता है। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर यातायात को कम करने के लिए इसे राष्ट्रीय राजधानी और गुरुग्राम के बीच एक वैकल्पिक सड़क लिंक के रूप में योजनाबद्ध किया गया है। यह एक्सप्रेसवे द्वारका से मानेसर के बीच यात्रा के समय को 15 मिनट तक कम कर देगा। मानेसर और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच की दूरी अब 20 मिनट में तय की जा सकती है, जबकि मानेसर और सिंघू सीमा के बीच यात्रा का समय घटकर केवल 45 मिनट रह जाएगा।

End Of Feed