Manish Sisodia : ED की चार्जशीट में खुलासा, सिसोदिया ने 4 सिम का इस्तेमाल किया था

Manish Sisodia News: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर संजय राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने विरोधियों की आवाज दबा रही है। एक तस्वीर ट्वीट कर संजय सिंह ने लिखा 'डरना नहीं, जमकर लड़ना है।'

Manish Sisodia News: दिल्ली के शराब घोटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों ही पार्टी के नेता एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। इस बीच, सूत्रों का कहना प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से दायर आरोपपत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि सिसोदिया ने अलग-अलग मोबाइल में 4 सिम का इस्तेमाल किया था। चार्जशीट में जिक्र है कि जांच के दौरान सिसोदिया ने मोबाइल के सिम बदले थे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकती है पेशीवहीं, सीबीआई ने रविवार को सिसोदिया से घंटों पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। रविवार की रात उन्हें सीबीआई मुख्यालय में रखा गया जबकि सोमवार सुबह उनका मेडिकल कराया गया। जांच एजेंसी आज दोपहर 2 बजे उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर सकती है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि सिसोदिया को कोर्ट में पेश किए जाने पर अभी अंतिम फैसला होना है। AAP के प्रदर्शन और सुरक्षा कारणों की वजह से उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई जा सकती है।

सिसोदिया के बचाव में उतरे केजरीवालसिसोदिया की गिरफ्तारी पर संजय राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने विरोधियों की आवाज दबा रही है। एक तस्वीर ट्वीट कर संजय सिंह ने लिखा 'डरना नहीं, जमकर लड़ना है।' वहीं, अपने डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी पर CM केजरीवाल ने कहा कि 'सिसोदिया ईमानदार और देशभक्त हैं। उन्हे झूठे केस में गिरफ्तार किया गया है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि 'बैंक लूटने वालों पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही।'

End Of Feed