AAP Minister: ED का दावा-आम आदमी पार्टी के मंत्री राजकुमार आनंद ने हवाला के जरिए धन चीन भेजा
Aam Aadmi Party minister: संघीय जांच एजेंसी ने धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में 57 वर्षीय मंत्री के परिसरों पर छापेमारी की है। बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे शुरू हुई छापेमारी शुक्रवार सुबह लगभग पांच बजे खत्म हुई।
दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता राजकुमार आनंद
Aam Aadmi Party Minister Rajkumar Anand: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राजकुमार आनंद पर चीन को हवाला के जरिए पैसा भेजने और विभिन्न सामानों के आयात पर सात करोड़ रुपये के सीमाशुल्क की चोरी का आरोप लगाया है।
शराब घोटाला: जेल में ये 15 किताबें पढ़ेंगे संजय सिंह, अदालत ने AAP सांसद को दिया एक और झटका
एजेंसी ने कहा कि उसने सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध करने के लिए "राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा दायर अभियोजन शिकायत के आधार पर 'आनंद और उनसे जुड़े व्यक्तियों व संस्थाओं के खिलाफ जांच शुरू की।ईडी ने एक बयान में आरोप लगाया, "उक्त शिकायत के अनुसार, राज कुमार आनंद ने चीन को हवाला के जरिए भुगतान किया और विभिन्न आयात पर लगभग 7 करोड़ रुपये के सीमा शुल्क की चोरी की।'
' यह ‘आप’ नेताओं को परेशान करने का षड्यंत्र है'
बयान में कहा गया है कि एक स्थानीय अदालत ने 11 अगस्त को अपराध का संज्ञान लिया था।समाज कल्याण और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री आनंद ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके खिलाफ मामला 2005 का है और उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। पटेल नगर से विधायक आनंद ने राष्ट्रीय राजधानी के सिविल लाइंस इलाके में स्थित उनके आवास से सुबह करीब पांच बजे ईडी अधिकारियों के जाने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'छापेमारी करीब 23 घंटे चली और यह ‘आप’ नेताओं को परेशान करने का षड्यंत्र है। हमें परेशान किया जा रहा है।'
13 स्थानों पर छापेमारी
आनंद के खिलाफ बृहस्पतिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, कोलकाता और उत्तर प्रदेश में 13 स्थानों पर छापेमारी शुरू की गई थी।ईडी ने दावा किया कि उसने छापेमारी के दौरान "74 लाख रुपये नकदी, अपराध में इस्तेमाल हुए विभिन्न दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड के अलावा राज कुमार आनंद के प्रमुख कर्मचारियों के जरिए 2023 में चीन भेजे गए बेहिसाब धन और हवाला भुगतान से संबंधित सबूत" जब्त किए।डीआरआई केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के तहत काम करने वाला एक जांच संगठन है। जबकि हवाला का मतलब बैंकिंग और गैर-बैंकिंग माध्यम से अवैध और धोखाधड़ी के जरिए किया जाने वाला वित्तीय लेनदेन होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
सप्तपुरियों में से एक काशी का नाम वाराणसी कैसे पड़ा, जानें महाभारत काल से अब तक का सफर
उत्तराखंड लागू करेगा देश की प्रथम योग नीति, खुलेगा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान! CM धामी ने दिए बड़े संकेत
मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited