मुरादाबाद-दिल्ली रेलवे लाइन पर 8 घंटे का मेगा ब्लॉक, आज सहित तीन दिन रेलयात्रियों को होगी परेशानी

दिल्ली-मुरादाबाद रेलवे लाइन पर आज यानी गुरुवार 10 अप्रैल सहित इस महीने तीन दिन 14 और 17 अप्रैल को भी ब्लॉक रहेगा। अंडरपास निर्माण के चलते कई ट्रेनों को बीच में रोका जाएगा, जबकि कुछ का रूट शॉर्ट करने के साथ ही कुछ ट्रेनों को सोर्स से ही देरी से चलाया जाएगा।

Special bihar train

भारतीय रेल (फाइल फोटो)

भारतीय रेलवे देश की लाइफलाइन है। भारतीय रेलों में हर समय इतने यात्री सफर करते रहते हैं, जितनी कई देशों की कुल जनसंख्या है। ऐसे में किसी तरह की समस्या होने पर या किसी अपग्रेडेशन कार्य के चलते अगर रेलवे लाइन को ब्लॉक किया जाता है तो बड़ी संख्या में यात्री प्रभावित होते हैं। ऐसा ही एक ब्लॉक दिल्ली-मुरादाबाद रेलवे लाइन पर हो रहा है। आज यानी गुरुवार 10, 14 और 17 अप्रैल को यह रेल रूट प्रभावित रहेगा।

दिल्ली से मुरादाबाद के रास्ते जाने वाली ट्रेनें इस ब्लॉक की वजह से प्रभावित रहेंगी। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद जंक्शन से पहले हकीमपुर कैलसा सेक्शन में अंडरपास के निर्माण कार्य के लिए 8 घंटे का ब्लॉक लिया गया है। इस ब्लॉक की वजह से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह से उनकी यात्रा में और ज्यादा समय लगेगा। तीनों दिन यानी आज 10 अप्रैल, 14 और 17 अप्रैल को यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - भारत को मिला मुंबई आतंकी हमले का गुनहगार तहव्वुर राणा; अब इन भगोड़ों का इंतजार

इस ब्लॉक के कारण दिल्ली से मुरादाबाद, काठगोदाम, रामनगर, लखनऊ, बिहार के अलग-अलग शहरों, कानपुर और वाराणसी जाने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी। उत्तर रेलवे के अनुसार आज यानी 10 अप्रैल को हकीमपुर कैलसा सेक्शन पर काम किया जाएगा। इसके बाद 14 व 17 अप्रैल को अमरोहा-काफूरपुर के बीच अप व डाउन लाइन पर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने का काम होगा। इसके लिए 7-7 घंटे का ब्लॉक मंजूर किया गया है।

ये भी पढ़ें - यहां पैदा हुआ था बीरबल, असली नाम और अकबर के दरबार में पद भी जान लें

इस ब्लॉक के चलते कुल 7 बड़ी ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। दिल्ली से मुरादाबाद के रास्ते जाने वाली डिब्रूगढ़ राजधानी, श्रमजीवी, डबल डेकर, सहित 9 ट्रेनें गाजियाबाद टपरी से होकर जाएंगी। काशी विश्वनाथ सहित 9 ट्रेनें नई दिल्ली और आनंद विहार से तीन घंटे की देरी से चलेंगी। अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर ट्रेन भी मुरादाबाद और गजरौला के बीच रद्द रहेगी। यही नहीं पूर्णागिरी एक्सप्रेस भी 17 मार्च को बीच में एक घंटा रुककर चलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited