Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान आज, निर्वाचन आयोग 2 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव कब होंगे? इस सवाल से भारतीय निर्वाचन आयोग आज पर्दा उठा देगा। बता दें कि निर्वाचन आयोग आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है। दोपहर दो बजे चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीख का ऐलान करेगा।
चुनाव आयोग
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव कब होंगे? इस सवाल से भारतीय निर्वाचन आयोग आज पर्दा उठा देगा। बता दें कि निर्वाचन आयोग आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है। चुनाव आयोग दोपहर दो बजे विज्ञान भवन दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीख का ऐलान करेगा।
कितने चरण में होंगे चुनाव?
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे। बता दें कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, विपक्षी भाजपा और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी-अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। साथ ही एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की 'विधवा कॉलोनी' का बदला गया नाम; जानें क्या मिला नया नाम
विधानसभा का कार्यक्राल कब होगा समाप्त
दिल्ली विधानसभा का पांच वर्षीय कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को समाप्त होने वाला है। ऐसे में इस बार फरवरी के दूसरे सप्ताह में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। हालांकि, दोपहर 2 बजे यह स्पष्ट हो जाएगा कि कब चुनाव होंगे। पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो फरवरी 2020 में ही वह संपन्न हुए थे जिसमें आम आदमी पार्टी ने एकतरफा जीत दर्ज की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में इन 7 रास्तों से आएंगे श्रद्धालु, पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान; ऐसे निकाले जाएंगे वाहन
Bijapur Naxalite Attack: शहीद जवान के मासूम बेटे ने पिता को दी अंतिम विदाई, देखने वालों की आंखे भर आईं
UP IAS Transferr: यूपी में कई IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, कानपुर, चित्रकूट मंडल की इन्हें मिली जिम्मेदारी
यूपी में आज कोल्ड डे का अलर्ट, दिल्ली में बारिश के बाद ठंड का प्रकोप जारी
Greater Noida में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चलती लाइन में काट लेते थे बिजली के तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited