Delhi Mayor Election: चुनाव की तारीख कल, आज भी टल सकता है मतदान; जानें कारण

Delhi Mayor Election Date to be on 26 April 2024: एमसीडी में मेयर के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग को किसी भी तरह की कोई आपत्ति नहीं है। इसके लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी जारी कर दिए गए हैं। लेकिन, इसके बावजूद यह संभव है कि मेयर चुनाव टल सकते हैं-

टल सकता है मेयर चुनाव

Delhi Mayor Election Date: लोकसभा चुनाव के बीच तय हुए एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग को किसी भी तरह की कोई आपत्ति नहीं है। उसने इसके लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी जारी कर दिए हैं। लेकिन, इसके बावजूद ये संभव है कि मेयर चुनाव टल सकते हैं। पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति पर मामला अटका हुआ है। आबकारी घोटाले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हस्ताक्षर के बिना ही उपराज्यपाल को पीठासीन अधिकारी के नियुक्ति की फाइल भेजी गई है।

अब पीठासीन अधिकारी के नियुक्ति भेजे जाने के बाद,सबकी निगाहें उपराज्यपाल के फैसले पर है टिकी है कि वह बिना मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर वाली फाइल पर क्या फैसला लेते हैं। हालांकि, बिना सीएम के हस्ताक्षर के पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति मुश्किल है। ऐसे में हो सकता है कि 26 अप्रैल को होने जा रही चुनाव मे मेयर का चुनाव न हो।

इस मामले पर गुरुवार तक लेना होगा फैसला

End Of Feed