Delhi Mayor Election: दिल्ली में 26 अप्रैल को होने वाला मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टला

Delhi Mayor Election:दिल्ली नगर निगम के मेयर के 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव टल गए हैं, पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति पर पेच फंसने की बात कही जा रही है।

दिल्ली नगर निगम के मेयर के 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव टल गए हैं

मुख्य बातें
  1. दिल्ली नगर निगम (MCD) के नये मेयर एवं डिप्टी मेयर के चुनाव टले
  2. मेयर चुनाव के लिए 26 अप्रैल को होने वाली थी वोटिंग
  3. पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो पाने के कारण स्थगित कर दिया गया है

Delhi Mayor Election Postponed: दिल्ली नगर निगम (MCD) के नये मेयर एवं डिप्टी मेयर (Delhi Mayor & Dy Mayor Election) के लिए 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव को पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो पाने के कारण स्थगित कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गयी।

नगर निगम ने राजनिवास द्वारा पत्र जारी किये जाने के बाद मेयर के चुनाव को स्थगित कर दिया। राजनिवास ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना की ओर से एक पत्र जारी किया था। उस पत्र में कहा गया है कि वह 'मुख्यमंत्री की ओर से संबंधित सूचनाएं नहीं मिलने पर पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने के वास्ते प्रशासक के रूप में अपनी शक्ति को इस्तेमाल करना उपयुक्त नहीं समझते हैं।'

End Of Feed