दिल्ली के इतिहास में टूटा बिजली मांग का रिकॉर्ड, 8000 मेगावाट पहुंची डिमांड ; हीटवेव का अलर्ट जारी

राजधानी दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंचने से बिजली की खपत दोपहर 3:42 पर पीक पावर डिमांड रिकॉर्ड 8000 मेगावाट पर पहुंच गई है।

दिल्ली में बढ़ी बिजली की मांग

मुख्य बिंदु

  • दिल्ली में पहली बार बिजली की मांग 8,000 MW के पार हुई
  • इससे पहले कल ही सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पीक पावर डिमांड 7717 MW पहुंच गई थी
  • दिल्ली के इतिहास में टूटा बिजली मांग का रिकॉर्ड

उत्तर भारत में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। सूरज के तेवर और लू के थपेड़ों से दिन में घर से बाहर निकलना खुद को आग में झोंकने जैसा है। दिल्ली में कई दिनों से पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा जो इस मौसम में राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज किया गया अब तक का सबसे अधिक तापमान है। उधर, भीषण गर्मी के चलते राजधानी में बिजली की अधिकतम मांग 8000 मेगावाट पहुंच गई है। यह दिल्ली के इतिहास में पहली बार है, जब रिकॉर्ड तोड़ बिजली की खपत हो रही है।

End Of Feed