Delhi News: राजधानी में कड़ाके की ठंड ने बढ़ाया इलेक्ट्रिसिटी मीटर, उच्चतम स्तर पर पहुंची बिजली की मांग
दिल्ली में सर्दी के मौसम में बिजली की मांग अब तक के उच्चतम लेवल पर पहुंच गई है। बिजली की डिमांड 5,559 मेगावाट पर है। इससे पहले सबसे अधिक बिजली की डिमांड 6 जनवरी 2023 को थी।
दिल्ली में बिजली की डिमांड (istock)
बिजली की सबसे अधिक मांग
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले सर्दी में बिजली की सबसे अधिक मांग 06 जनवरी 2023 को दर्ज की गई। इस दिन बिजली की मांग 5,526 मेगावाट थी। बीएसईएस के प्रवक्ता ने बताया कि बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड) ने अपने इलाकों में बिजली की हाई डिमांड 2,379 मेगावाट दर्ज की। वहीं बीवाईपीएल (बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड) ने अपने इलाकों में बिजली की उच्चतम मांग 1,136 मेगवाट दर्ज की।
दिल्ली में छाया घना कोहरा
कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) की बिजली की उच्चतम मांग 1,735 मेगावाट दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा जबकि न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited