Delhi: न्यू ईयर पर नहीं है कहीं जाने का प्लान तो दिल्ली के इन बाजारों में करें सबसे सस्ती शॉपिंग

Delhi: राजधानी दिल्ली को कई अनोखी विरासत मिली है। इनमें से ही एक यहां के बाजार हैं। यहां पर कई ऐसे बाजार हैं, जहां पर आप बेहद कम कीमत में हाई क्‍वालटी वाले कपड़े व अन्‍य सामान खरीद सकते हैं। इस क्रिसमस और न्‍यू ईयर पर अगर आप कहीं बाहर घूमने नहीं जा रहे तो अपने परिवार के साथ इन बाजारों में सस्‍ती शॉपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं।

दिल्‍ली का चांदनी चौक बाजार

मुख्य बातें
  • राजधानी दिल्‍ली के बाजारों में कर सकते हैं सस्‍ती शॉपिंग
  • ठंड के कपड़े खरीदने के लिए मजनू का टीला बाजार बेस्‍ट
  • शादी की शॉपिंग के लिए आ सकते हैं चांदनी चौक

Delhi: राजधानी दिल्ली अपनी अनोखी संस्कृति और विरासत के लिए जाना जाता है। यहां पर घूमने-फिरने की कई ऐसी जगहें मौजूद हैं, जहां पर प्रतिदिन हजारों लोग देश-विदेश से आते हैं। यह शहर जितना अपने इतिहास के लिए जाना जाता है, उतना ही यहां के खान-पान और बाजार भी देशभर में प्रसिद्ध हैं। इस साल क्रिसमस और न्‍यू ईयर पर अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने नहीं जा रहे हैं, तो दिल्‍ली के प्रसिद्ध बाजारों में सस्‍ती शॉपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। यहां पर हम दिल्‍ली के ऐसे 6 शानदार बाजारों की जानकारी दे रहे हैं, जहां पर आप बेहद कम कीमत पर शॉपिंग कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

1. मजनू का टीलामजनू के टीला को तिब्बती मार्केट के तौर पर भी जाना जाता है। यह बाजार ठंड के कपड़ों के कारण प्रसिद्ध है। यहां पर आप बहुत कम कीमत में हाई क्‍वालिटी वाले जैकेट्स व अन्‍य वूलन समान खरीद सकते हैं। यहां आपको प्लाजो, टॉप और कई एथनिक भारतीय पोशाक आसानी से मिल जाएंगी। साथ ही डेनिम से लेकर बैग तक की कई वैरायटी सस्‍ते दामों में मिल जाएगा।

संबंधित खबरें

2. सदर बाजारअगर आपको शॉपिंग करने में मजा आता है तो आपके लिए सदर बाजार बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि यहां पर आप कुर्ते, जीन्‍स, शर्ट और लेडीज के लिए हर तरह की ड्रेस होलसेल की कीमत पर रिटेल में खरीद सकते हैं। देश के दूसरे हिस्‍से में मौजूद दुकानदार भी इसी बाजार से कपड़े खरीद कर ले जाते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed