Delhi Water Shortage: दिल्ली में हीटवेव के बीच कई इलाकों में जल संकट, सरकार ने बुलाई आपात बैठक
Delhi Water Shortage:दिल्ली के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पानी की कमी के मुद्दे पर आपात बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्य सचिव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
जल संकट पर बैठक।
Delhi Water Shortage: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच जल संकट की समस्या सामने आई है। दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति ठप होने के बाद दिल्ली की सरकार ने आपात बैठक बुलाई है। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पानी की संकट पर दिल्ली के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में मुख्य सचिव समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी के कारण पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी के कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। इसी बीच, आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। आतिशी ने आरोप लगाया है कि हरियाणा द्वारा यमुना में दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़े जाने के कारण जलापूर्ति में कमी आई है।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में अचानक क्यों होने लगी पानी की किल्लत, क्या हरियाणा ने वाकई रोक दिया यमुना का पानी? AAP के दावे में कितना दम
पानी की बर्बादी पर जुर्माना
वहीं, दिल्ली सरकार ने बुधवार को पानी की बर्बादी पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया और जुर्माना लागू करने के लिए 200 टीमें गठित कीं। साथ ही सरकार ने जल संकट से प्रभावित इलाकों में दो पालियों में ट्यूबवेल चलाने और जलापूर्ति के लिए पानी के टैंकर भेजने जैसे कदम उठाने का भी फैसला किया है।
यह भी पढ़ेंः Delhi News: महंगा हुआ पानी और सीवर का कनेक्शन, जानें आपकी जेब पर कितना बढ़ने वाला है बोझ
दिल्ली सरकार ने कहा कि नल में पाइप लगा वाहन धोने, निर्माण और कर्मशियल कामों के लिए घरेलू जल आपूर्ति के इस्तेमाल पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। डीजेबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को लिखे एक पत्र में आतिशी ने कहा कि ये टीम गुरुवार सुबह आठ बजे से तैनात होंगी और पानी की बर्बादी करते पाए जाने पर जुर्माना लगाएंगी। ये टीम निर्माण स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में किसी भी अवैध पानी के कनेक्शन को काट देंगी।
अतिशि ने जलस्तर का रिपोर्ट कार्ड किया जारी
इससे पहले आतिशी ने मंगलवार को कहा था कि एक मई को वजीराबाद में जल स्तर 674.5 फुट था। यह औसत स्तर है, जिसे बनाए रखा जाना चाहिए। पिछले साल अप्रैल, मई और जून में न्यूनतम स्तर 674.5 बनाए रखा गया था। आंकड़े साझा करते हुए मंत्री ने कहा कि आठ मई तक वजीराबाद में जल स्तर 672 फुट रह गया और 20 मई तक यह 671 फुट था तथा मंगलवार को यह और घटकर 669.8 फुट रह गया।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
सावधान! भोपाल में अब गलती से भी मत जलाना पराली, वरना हो जाएगी FIR, दो महीने के लिए लगा बैन
आज का मौसम, 22 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में रही मौसम की सबसे सर्द रात, जानें आज किन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रासिंग रिपब्लिक के लिए खुशखबरी; शाहबेरी मार्ग होगा चौड़ा
घर में सो रहे परिवार को नहीं लगी आग की भनक, तीन सदस्यों की जलकर मौत, एक व्यक्ति बुरी तरह झुलसा
Live Aaj Mausam Ka AQI 22 November 2024: दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited