दिल्ली में प्रचंड गर्मी ने मचाया कोहराम, हॉस्पिटल में बढ़ी मरीजों की संख्या; 45 लोगों की मौत
Delhi News: दिल्ली में भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दिल्ली के एलएनजेपी, आरएमएल और सफदरजंग अस्पताल में गर्मी के कारण भर्ती हुए 45 लोगों की मौत हो गई है।
दिल्ली में प्रचंड गर्मी ने मचाया कोहराम
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पताल में भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग और एलएनजेपी अस्पतालों में संदिग्ध रूप से गर्मी की वजह से बीमार हुए कम से कम 45 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। दिल्ली में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। हालांकि बुधवार को आंधी और गुरुवार को सुबह हल्की बारिश होने से शहरवासियों को कुछ राहत मिली। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है।
भीषण गर्मी की वजह से बीमार पड़ रहे लोग
दिल्ली के अस्पतालों में भीषण गर्मी की वजह से बीमार लोगों की संख्या बढ़ रही है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के प्रोफेसर (मेडिसिन) डॉ. अजय चौहान ने बताया कि 27 मई से 19 जून की सुबह नौ बजे तक केंद्र संचालित अस्पताल में तापघात के 47 मामले आए। उन्होंने कहा कि इसके अगले 24 घंटों में तापघात के 26 मरीज अस्पताल में लाए गए। डॉक्टर चौहान ने यह भी बताया कि 27 मई से 19 जून की सुबह नौ बजे के बीच अस्पताल में तापघात से 11 संदिग्ध मौतें दर्ज की गयी और अगले 24 घंटों में ऐसी सात संदिग्ध मौतें दर्ज की गईं।
ये भी पढ़ें - Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बदले मौसम के मिजाज, धूल भरी आंधी के साथ बारिश के आसार, जानें कब होगी Monsoon की एंट्री
सफदरजंग अस्पताल में गर्मी के कारण 24 लोगों की मौत
सफदरजंग अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि भीषण गर्मी की शुरुआत से अब तक 24 मौतें दर्ज की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे के बीच छह नए मरीज भर्ती हुए और दो की मौत की खबर है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 16 जून से अब तक गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण 62 मरीज भर्ती हुए हैं और अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है।
एलएनजेपी में गर्मी की वजह से 5 लोगों की मौत
आधिकारिक सूत्र ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में 17 मरीज भर्ती हैं जबकि पिछले 24 घंटों में पांच मरीजों की मौत हो गई है। अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार 15 जून से 19 जून के बीच संदिग्ध तापघात के कारण पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें - Heat Wave Live Updates: दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश की संभावना, यूपी के लोगों को गर्मी से मिलेगी निजात
शमशान घाट पर लंबी कतार
निगमबोध घाट संचालन समिति के महासचिव सुमन गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बुधवार को निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार के लिए 142 शव लाए गए, जो कि रोजाना आने वाले औसत 50 से 60 शवों से करीब 136 प्रतिशत अधिक है। निगमबोध घाट संचालन समिति शवदाह गृह का संचालन संभालती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited