Delhi: सैलरी नहीं बढ़ने पर कर्मचारी बना लुटेरा, लाखों रुपये लेकर हुआ फरार; पुलिस ने किया खुलासा

दिल्ली के एक बाइक शोरूम में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। शोरूम से छह लाख रुपये की नकदी और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने शोरूम में ही काम करने वाले 20 वर्षीय एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है-

सैलरी नहीं बढ़ने पर कर्मचारी बना लुटेरा

Delhi News: दिल्ली में बाइक के एक शोरूम में से छह लाख रुपये और इलेक्ट्रॉनिक का सामान चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बाइक के शोरूम में कार्यरत 20 वर्षीय कर्मचारी ने वेतन बढ़ाने का अनुरोध किया था, लेकिन तनख्वाह बढ़ाने से इनकार करने पर उसने शोरूम में ही चोरी कर ली।

पांच लाख रुपए और दो महंगे कैमरे बरामद

पश्चिमी दिल्ली के उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी हसन खान के पास से पांच लाख रुपए और दो महंगे कैमरे बरामद किए हैं। चोरी का बाकी सामान बरामद किए जाने की कोशिश की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के नारायणा स्थित शोरूम से 31 दिसंबर को छह लाख रुपये नकद और इलेक्ट्रॉनिक का कुछ सामान चुरा लिया गया था।

End Of Feed