Best Places to Visit for Street Food in Delhi: देखने आ रहे हैं रिपब्लिक डे परेड तो जरूर ट्राय करें दिल्‍ली के ये लजीज स्‍ट्रीट फूड्स

Best Places to Visit for Street Food in Delhi: अगर आप 26 जनवरी का रिपब्लिक डे समारोह और परेड देखने जा रहे हैं तो मन में देशभक्ति की भावना जगाने के साथ स्‍वदिष्‍ट व्‍यंजनों से पेट पूजा करना न भूलें। यहां पर हम आपको दिल्‍ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां पर आप अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ स्‍ट्रीट फूड्स का लुफ्त उठा सकते हैं।

दिल्‍ली के बेस्‍ट स्‍ट्रीट फूड्स

मुख्य बातें
  • खाने के शौकीन लोगों के लिए दिल्‍ली पैराडाइज
  • यहां मिलेगा स्ट्रीट फूड से लेकर इंटरनेशनल क्यूजिन तक
  • परिवार और दोस्‍तों के साथ ले सकते हैं स्‍ट्रीट फूड्स का मजा

Best Places to Visit for Street Food in Delhi: राजधानी दिल्‍ली रिपब्लिक डे समारोह के लिए तैयार हो चुका है। यहां पर होने वाले भव्‍य समारोह और परेड को देखने के लिए प्रतिवर्ष हजारों लोग दूसरे शहरों से भी दिल्‍ली आते हैं। अगर आप भी इस साल अपने परिवार या दोस्‍तों के साथ दिल्‍ली इस समारोह को देखने जा रहे हैं तो अपने मन में देशभक्ति का भाव जगाने के साथ दिल्‍ली के लजीज व्‍यंजनों से पेट पूजा करना न भूलें।

राजधानी दिल्‍ली खाने के शौकीन लोगों के लिए पैराडाइज है। यहां पर आपको स्ट्रीट फूड से लेकर इंटरनेशनल क्यूजिन तक लगभग हर जगह मिल जाएगा। यहां पर हम आपको कुछ ऐसे स्‍ट्रीट फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जो दिल्‍ली के अंदर बहुत फेमस हैं।

चांदनी चौकचांदनी चौक को लजीज खाने का खजाना कहा जाए तो कम नहीं होगा। यहां पर आपको एक से बड़कर एक स्‍वादिष्‍ट स्‍ट्रीट फूड्स खाने को मिल जाएगा। यहां के पराठे वाली गली में मिलने वाले 24 तरह के पराठे और दौलत की चाट वर्ल्‍ड फेमस है। इसका स्‍वाद लेने के लिए देश के अलग-अलग कोने से लोग यहां पहुंचते हैं। पराठे की जितनी वराइयटी यहां मिलती है, उतनी पूरे देश में कहीं नहीं मिलती है। वहीं, ढेर सारे ड्राय फ्रूट्स में लिपटे मलाईदार सूप की तरह दिखने वाली दौलत की चाट आपको एक नया अनुभव देगी।

End Of Feed