Best Places to Visit for Street Food in Delhi: देखने आ रहे हैं रिपब्लिक डे परेड तो जरूर ट्राय करें दिल्ली के ये लजीज स्ट्रीट फूड्स
Best Places to Visit for Street Food in Delhi: अगर आप 26 जनवरी का रिपब्लिक डे समारोह और परेड देखने जा रहे हैं तो मन में देशभक्ति की भावना जगाने के साथ स्वदिष्ट व्यंजनों से पेट पूजा करना न भूलें। यहां पर हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ स्ट्रीट फूड्स का लुफ्त उठा सकते हैं।
दिल्ली के बेस्ट स्ट्रीट फूड्स
- खाने के शौकीन लोगों के लिए दिल्ली पैराडाइज
- यहां मिलेगा स्ट्रीट फूड से लेकर इंटरनेशनल क्यूजिन तक
- परिवार और दोस्तों के साथ ले सकते हैं स्ट्रीट फूड्स का मजा
Best Places to Visit for Street Food in Delhi: राजधानी दिल्ली रिपब्लिक डे समारोह के लिए तैयार हो चुका है। यहां पर होने वाले भव्य समारोह और परेड को देखने के लिए प्रतिवर्ष हजारों लोग दूसरे शहरों से भी दिल्ली आते हैं। अगर आप भी इस साल अपने परिवार या दोस्तों के साथ दिल्ली इस समारोह को देखने जा रहे हैं तो अपने मन में देशभक्ति का भाव जगाने के साथ दिल्ली के लजीज व्यंजनों से पेट पूजा करना न भूलें।
राजधानी दिल्ली खाने के शौकीन लोगों के लिए पैराडाइज है। यहां पर आपको स्ट्रीट फूड से लेकर इंटरनेशनल क्यूजिन तक लगभग हर जगह मिल जाएगा। यहां पर हम आपको कुछ ऐसे स्ट्रीट फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जो दिल्ली के अंदर बहुत फेमस हैं।
चांदनी चौकचांदनी चौक को लजीज खाने का खजाना कहा जाए तो कम नहीं होगा। यहां पर आपको एक से बड़कर एक स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड्स खाने को मिल जाएगा। यहां के पराठे वाली गली में मिलने वाले 24 तरह के पराठे और दौलत की चाट वर्ल्ड फेमस है। इसका स्वाद लेने के लिए देश के अलग-अलग कोने से लोग यहां पहुंचते हैं। पराठे की जितनी वराइयटी यहां मिलती है, उतनी पूरे देश में कहीं नहीं मिलती है। वहीं, ढेर सारे ड्राय फ्रूट्स में लिपटे मलाईदार सूप की तरह दिखने वाली दौलत की चाट आपको एक नया अनुभव देगी।
मूलचंद के पराठेअगर आप दिल्ली आ रहे हैं और आपको ज्यादा भूख लगी है तो मूलचंद के आलू प्याज और अंडे पराठे जरूर ट्राय करें। खासकर एक गिलास मीठे या मैंगो लस्सी के साथ। मूलचंद मेट्रो स्टेशन के पास स्थित इस जगह पर आपको पराठे की कई दुकानें मिल जाएंगी। यहां पर लगने वाली भीड़ की वजह से आपको पराठे के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन पराठे का स्वाद आपकी इस परेशानी को भुला देगा। इस जगह की सबसे खास बात यह कि आप यहां देर रात तक पराठे का आनंद ले सकते हैं।
लक्ष्मी नगरअगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं और एक ही जगह पर कई स्वादिष्ट फूड्स का स्वाद लेना चाहते हैं तो दिल्ली का लक्ष्मी नगर आपके लिए एक बेहतर जगह हो सकता है। लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन से बाहर आते ही आपको बहुत सारे स्ट्रीट फूड्स के स्टॉल दिख जाएंगे। यहां पर आप साउथ इंडियन, नॉर्थ इंडियन से लेकर चाइनिज और इटेलियन फूड का जायका ले सकते हैं। यहां की कचौड़ी और मोमोज बहुत फेमस हैं।
दिल्ली हाटआईएनए के पास स्थित दिल्ली हाट खाने की वराइयटी के कारण बहुत फेमस है। अगर आप एक ही जगह पर देश के हर राज्य का जायका लेना चाहते हैं तो दिल्ली हाट चले आएं। यहां आपको हर राज्य के लोकल फूड्स का स्वाद आसानी से मिल जाएगा। यहां पर स्वादिष्ट व्यंजनों को चखने के लिए हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
कल का मौसम 21 मई 2025: मानसून के लिए बन रहा माहौल, प्रचंड गर्मी के बीच दिल्ली-NCR में कल बारिश के आसार
आज का मौसम, 20 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: चिलचिलाती गर्मी में राहत की बूंदें; उत्तर भारत की तपिश के बीच दक्षिण में प्री-मानसून का आगाज
बिहार में चली ट्रांसफर एक्सप्रेस... भागलपुर के SDO और DCLR का ट्रांसफर, जानें किसे मिली नई जिम्मेदारी
Katihar: 'बर्निंग ट्रेन' बनने से बची पैसेंजर गाड़ी, इंजन में लगी आग देख कर मची अफरातफरी
बिहार में चुनावी माहौल के बीच बड़ा प्रशासनिक उलटफेर, 12 IAS समेत इन अफसरों का ट्रांसफर; देखें लिस्ट
Raag Bhatiyaar: पत्नी से धोखा खाये राजा ने रचा था ऐसा संगीत, बेवफाई के दौर में उम्मीद का सुर है राग भटियार
फोन कॉल स्कैम से बचाएगा गूगल, Android 16 में आया यह धांसू फीचर
HBSE 10th, 12th Compartment 2025: आ गई जानकारी, जानें कब होगी हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा
कल का मौसम 21 मई 2025: मानसून के लिए बन रहा माहौल, प्रचंड गर्मी के बीच दिल्ली-NCR में कल बारिश के आसार
Stock Market Closing: कमजोर वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 872 अंक टूटा, 24700 के नीचे आया निफ्टी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited