Valentine's Day 2023: दिल्ली की इन मार्केट में मिलेगा स्ट्रीट फूड का शानदार स्वाद, पार्टनर साथ वैलेंटाइन डे को बनाएं खास
Valentine's Day 2023: इस वैलेंटाइन वीक को अगर आप अपनी गर्लफेंड या पार्टनर के साथ दिल्ली में सेलिब्रेट कर रहे हैं तो यहां के फेमस स्ट्रीट फूड्स का स्वाद लेना न भूलें। इन स्ट्रीट फूड्स का स्वाद सीधे आपके पार्टनर के दिल में उतर जाएगा। आइये जानते हैं दिल्ली के इन फेमस फूड्स के बारे में।
दौलत की चाट
- दौलत की चाट का जायका बेहद अनोखा
- राजौरी गार्डन में मिलेगा गोलगप्पे का कई स्वाद
- शाही टुकड़ा का स्वाद समा जाएगा सीधे दिल में
Valentine's Day 2023: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और इस वीक का हर दिन अपने आप में बेहद खास होता है। इस पूरे वीक को अपने गर्लफेंड या पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करने के लिए लोग घूमने-फिरने से लेकर खाने-पीने तक के अलग-अलग प्लान बनाते हैं। इस मकसद होता है अपने पार्टनर को किस तरह से स्पेशल फील कराना। अपर आप भी अपने पार्टनर को दिल्ली की सैर करने के लिए निकलने वाले हैं तो ध्यान रखें कि इस शहर के फेमस स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना बिल्कुल भी न भूलें। घूमने-फिरने के साथ जब आपके पार्टनर को इन स्ट्रीट फूड्स का जायका मिलेगा तो प्यार की आवाज सीधे दिल से निकलेगी। आइये जानते हैं दिल्ली की चार ऐसे ही फेमस फूड्स के बारे में।
दौलत की चाटचाट का नाम सुनते ही हमें सबसे पहले चटपटे स्वाद वाले चाट की याद आती है। लेकिन दौलत की चाट बेहद अनोखा है। यह एक स्वीट डिश है, जिसका जायका लेने के दिल्ली के अलावा दूसरे शहरों के लोग भी यहां आते हैं। जामा मस्जिद के बगल में मिलने वाली इस चाट की खासियत ये है कि इसमें क्रीम के साथ ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स रहते हैं।
राजौरी गार्डन के गोलगप्पे अगर आपकी पार्टनर को गोलगप्पे खाने पसंद है तो आप सीधे राजौरी गार्डन चले आइये। यहां के गोलगप्पे खा कर आप कोलकाता के पुचका और मुंबई की पानी-पूरी का स्वाद भूल जाएंगे। यहां पर आपको दर्जनों फ्लेवर में गोलगप्पे का पानी मिल जाएगा। सभी का स्वाद एक से बढ़कर एक है। राजौरी गार्डन पर गोल गप्पे खाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है।
शाही टुकड़ाअगर तीखे के बाद कुछ मीठा खाना चाहते हैं तो दिल्ली के जाकिर नगर आ जाइये। यहां पर आप बेहद कम कीमत में शाही खीर का स्वाद चख सकते हैं। स्वाद से भरपूर इस सॉफ्ट पुडिंग पर मलाई की ढेर सारी परत होती है। केसर युक्त इसका फ्लेवर सीधे आपके दिल में उतर जाएगा। शाही टुकड़ा अपने नाम की तरह बहुत ही रॉयल है।
रोशन दी कुल्फीआइसक्रीम लवर के लिए चांदनी चौक किसी जन्नत से कम नहीं है। रोशन दी कुल्फी दिल्ली की सबसे फेमस स्ट्रीट फूड्स की दुकान में से एक है। यहां आपको देर रात तक लोगों की भीड़ देखने को मिलेगी। यहां पर आपको कई फ्लेवर में कुल्फी-फालूदा खाने को मिल जाएगा। यहां की कुल्फी खाने के बाद आप बार-बार यहां आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
BPSC Protest: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहते हैं बीपीएससी के प्रदर्शनकारी छात्र
Kumbh Fire Incident: महाकुंभ में सिलेंडर की जांच होगी जरूरी, गड़बड़ी मिली तो..., आग की घटना से प्रशासन अलर्ट
झारखंड मनी लॉन्ड्रिंग केस: चर्चित IAS पूजा सिंघल का निलंबन वापस; जेल में कटे 28 महीने
Mumbai: मुंबई एयरपोर्ट बड़ी कार्रवाई, 1.16 करोड़ का सो-1.36 करोड़ का हीरा बरामद; बॉडी में छिपाकर लाए धातुएं
Maha Kumbh 2025: एक साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएगी योगी कैबिनेट, 54 मंत्रियों को गई कॉल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited