योग दिवस पर दिल्ली के स्मारकों में एंट्री फ्री, बिना टिकट घूमें लाल किला-कुतुबमीनार

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली के सभी स्मारकों में पूरे दिन प्रवेश मुफ्त रहेगा। इन स्मारकों में प्नवेश के लिए टिकट लगता है। लेकिन आज यहां टिकट के बिना ही लोग घूमने जा सकते हैं।

दिल्ली के स्मारक (फोटो साभार - ट्विटर)

International Yoga Day 2024: आज देश-विदेश में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर दिल्ली के सभी स्मारकों में फ्री एंट्री मिलेगी। आज बिना टिकट के लोग लाल किला, कुतुब मीनार, पुराना किला जैसे ऐतिहासिक जगहों पर घूम सकेंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे दिन स्मारकों में प्रवेश फ्री रहने वाला है। अर्कियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने योग दिवस पर यह घोषणा की है।

योग शिविर का आयोजन

दरअसल एएसआई ने विभिन्न मंत्रालयों के साथ मिलकर योग दिवस के मौके पर अलग-अलग स्मारकों में योग शिविर का आयोजन किया है। इस दिन लोग योग करने के लिए स्मारकों में फ्री में जा सकेंगे। हालांकि एएसआई ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए योग दिवस पर पूरे दिन सभी स्मारकों में फ्री एंट्री का ऐलान किया है।

पूरे दिन स्मारकों में मुफ्त में घूमें

एएसआई के ज्वाइंट डायरेक्टर टीजे अलोने के अनुसार योग दिवस पर दिल्ली के स्मारकों में प्रवेश मुफ्त होगा। अन्य दिनों में स्मारकों में जाने के लिए लोगों को टिकट लेना होता है। जिसके बाद ही प्रवेश मिलता है। लेकिन 21 जून को पूरे दिन स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश फ्री रहने वाला है।

End Of Feed