Delhi Dussehra: दिल्ली में इस बार मनेगा एनवायरमेंट फ्रेंडली दशहरा, टेक्नोलॉजी से होगा रावण का दहन
Dussehra festival in Delhi : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इस बार एनवायरमेंट फ्रेंडली दशहरा मनाया जाएगा। इस बार पटाखों की जगह सिर्फ उनका डिजिटल साउंड ही सुनाई देगा। साथ ही रावण के पुतलों में भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये पुतले मोबाइल में टच करते ही जल उठेंगे।
दिल्ली में रावण के हाईटेक पुतले (फोटो साभार - ट्विटर)
- पर्यावरण के अनुसार दशहरे की तैयारी
- रावण के पुतले होंगे हाईटेक
- पटाखों की जगह डिजिटल साउंड
Dussehra Celebration in Delhi : दिल्ली में इस बार दशहरा के उत्सव की तैयारी पर्यावरण को ध्यान में रखकर की गई है। साथ ही टेक्नोलॉजी का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया है। इस बार रावण का दहन तीर कमान से नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी की मदद से किया जाएगा। इस साल के दशहरे के लिए हाईटेक रावण के पुतले तैयार कराए गए हैं। ये हाईटेक पुतले मोबाइल से कनेक्ट रहेंगे। मोबाइल पर सिर्फ एक क्लिक से ही ये पुतले जल उठेंगे। लालकिला मैदान पर होने वाले दशहरे उत्सव में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के हाईटेक पुतलों का ही इस्तेमाल होगा। इसके अलावा कई अन्य रामलीला कमेटियों ने भी ऐसे ही हाईटेक पुतले बनवाए हैं।
पर्यावरण को नहीं होगा नुकसान
दिल्ली में पटाखे बैन होने के बावजूद दशहरे पर रावण दहन के समय जमकर पटाखों की आतिशबाजी होती है, जिससे प्रदूषण के स्तर में तेजी से इजाफा होता है। इस समय दिल्ली की हवा पहले से ही जहरीली बनी हुई है ऐसे में दशहरे पर पटाखों के इस्तेमाल से बचना बहुत जरूरी है। राजधानी के प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इस बार रामलीला कमेटियों ने एनवायरमेंट फ्रेंडली दशहरा मनाने की तैयारी की है। इस बार विजयदशमी पर पटाखे तो होंगे, लेकिन उनसे धुआं नहीं होगा। दरअसल कमेटियों ने डिजिटल तरीके से पटाखों की आवाज सुनाने की तैयारी की है, जिससे रावण दहन के समय जमकर पटाखों की आवाज होगी लेकिन हवा में पटाखों का जहर नहीं घुलेगा।
टेक्नोलॉजी वाला दशहरा
दिल्ली में दशहरे पर इस बार टेक्नोलॉजी को खुलकर गले लगाया गया है। इस बार के हाईटेक पुतले न सिर्फ जलेंगे ही बल्कि इमोशंस भी जाहिर करेंगे। टेक्नोलॉजी की मदद से इस बार पुतले हंसेंगे भी और गुस्सा भी दिखाएंगे। साथ ही उनकी आंखे भी गुस्से में लाल होंगी। इन पुतलों को मोबाइल से जोड़ा गया है। मोबाइल को एक बार टच करने भर से पुतले दहन होने लगेंगे। जलने से पहले ये पुतले अलग-अलग करतब भी दिखाएंगे। टेक्नोलॉजी और पर्यावरण फ्रेंडली इस बार का दशहरा उत्सव हर बार से ज्यादा खास होने वाला है। जिसमें लोगों को जरूर से शामिल होना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited