Delhi Dussehra: दिल्ली में इस बार मनेगा एनवायरमेंट फ्रेंडली दशहरा, टेक्नोलॉजी से होगा रावण का दहन
Dussehra festival in Delhi : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इस बार एनवायरमेंट फ्रेंडली दशहरा मनाया जाएगा। इस बार पटाखों की जगह सिर्फ उनका डिजिटल साउंड ही सुनाई देगा। साथ ही रावण के पुतलों में भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये पुतले मोबाइल में टच करते ही जल उठेंगे।
दिल्ली में रावण के हाईटेक पुतले (फोटो साभार - ट्विटर)
- पर्यावरण के अनुसार दशहरे की तैयारी
- रावण के पुतले होंगे हाईटेक
- पटाखों की जगह डिजिटल साउंड
Dussehra Celebration in Delhi : दिल्ली में इस बार दशहरा के उत्सव की तैयारी पर्यावरण को ध्यान में रखकर की गई है। साथ ही टेक्नोलॉजी का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया है। इस बार रावण का दहन तीर कमान से नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी की मदद से किया जाएगा। इस साल के दशहरे के लिए हाईटेक रावण के पुतले तैयार कराए गए हैं। ये हाईटेक पुतले मोबाइल से कनेक्ट रहेंगे। मोबाइल पर सिर्फ एक क्लिक से ही ये पुतले जल उठेंगे। लालकिला मैदान पर होने वाले दशहरे उत्सव में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के हाईटेक पुतलों का ही इस्तेमाल होगा। इसके अलावा कई अन्य रामलीला कमेटियों ने भी ऐसे ही हाईटेक पुतले बनवाए हैं।
पर्यावरण को नहीं होगा नुकसान
दिल्ली में पटाखे बैन होने के बावजूद दशहरे पर रावण दहन के समय जमकर पटाखों की आतिशबाजी होती है, जिससे प्रदूषण के स्तर में तेजी से इजाफा होता है। इस समय दिल्ली की हवा पहले से ही जहरीली बनी हुई है ऐसे में दशहरे पर पटाखों के इस्तेमाल से बचना बहुत जरूरी है। राजधानी के प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इस बार रामलीला कमेटियों ने एनवायरमेंट फ्रेंडली दशहरा मनाने की तैयारी की है। इस बार विजयदशमी पर पटाखे तो होंगे, लेकिन उनसे धुआं नहीं होगा। दरअसल कमेटियों ने डिजिटल तरीके से पटाखों की आवाज सुनाने की तैयारी की है, जिससे रावण दहन के समय जमकर पटाखों की आवाज होगी लेकिन हवा में पटाखों का जहर नहीं घुलेगा।
टेक्नोलॉजी वाला दशहरा
दिल्ली में दशहरे पर इस बार टेक्नोलॉजी को खुलकर गले लगाया गया है। इस बार के हाईटेक पुतले न सिर्फ जलेंगे ही बल्कि इमोशंस भी जाहिर करेंगे। टेक्नोलॉजी की मदद से इस बार पुतले हंसेंगे भी और गुस्सा भी दिखाएंगे। साथ ही उनकी आंखे भी गुस्से में लाल होंगी। इन पुतलों को मोबाइल से जोड़ा गया है। मोबाइल को एक बार टच करने भर से पुतले दहन होने लगेंगे। जलने से पहले ये पुतले अलग-अलग करतब भी दिखाएंगे। टेक्नोलॉजी और पर्यावरण फ्रेंडली इस बार का दशहरा उत्सव हर बार से ज्यादा खास होने वाला है। जिसमें लोगों को जरूर से शामिल होना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Mangaluru News: शख्स ने पत्नी और बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर ट्रेन से कटकर दी जान; कुछ ही घंटों में खत्म हुआ परिवार
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
Live Aaj Mausam Ka AQI 10 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, बिहार की हवा में भी घुला जहर
बिहार DGP के घर के पास ज्वेलरी शोरूम में बड़ी लूट, अपराधियों ने बंदूक के बल पर दिया वारदात को अंजाम
राजस्थान वासी जोरदार ठंड के लिए रहें तैयार, तेजी से लुढ़क रहा पारा, जयपुर में चल रहीं सर्द हवाएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited