होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दिल्ली में अब मनचलों की खैर नहीं, एंटी रोमियो स्क्वॉड की तर्ज पर राजधानी में बनेगा 'इव टीजिंग स्क्वॉड'

Delhi Eve Teasing Squad: उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वॉड की तर्ज पर दिल्ली में इव टीजिंग स्क्वॉड बनाया जाएगा। जिसका नाम शिष्टाचार स्क्वॉड रहेगा। एसीपी, क्राइम अंगेस्ट वूमने इस स्क्वॉड का हेड होंगे। हर जिले में 2 स्क्वॉड बनाएं जाएंगे। जिसमें तैनात पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में रहेंगे।

Delhi (3)Delhi (3)Delhi (3)

दिल्ली

Delhi Eve Teasing Squad: देश की राजधानी दिल्ली में अब मनचलों की खैर नहीं है। दिल्ली में इव टीजिंग स्क्वाड बनाने की तैयार की जा रही है। उत्तर प्रदेश में 'एंटी रोमियो स्क्वॉड' की तर्ज पर इन्हें बनाया जाएगा। दिल्ली में इनका नाम शिष्टाचार स्क्वाड होगा। स्क्वॉड में तैनात पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में रहेंगे और

हर जिले में 2 इव टीजिंग स्क्वॉड

दिल्ली के हर जिले में 2 इव टीजिंग स्क्वाड बनाए जाएंगे। जिनके हेड एसीपी, क्राइम अंगेस्ट वूमेन होंगे। प्रत्येक स्क्वाड में 1 इंस्पेक्टर, 1 सब इंस्पेक्टर और 8 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल रहेंगे। जिनमें 4 महिला पुलिसकर्मी भी होंगी। तकनीकी सहायता के लिए स्पेशल यूनिट से 1 पुलिसकर्मी भी साथ रहेगा। इसके अलावा स्क्वॉड के पास कार और दोपहिया वहन भी होंगे।

संवेदनशील इलाकों में होंगे तैनात

इव टीजिंग स्क्वॉड दिल्ली के सभी संवेदनशील इलाकों में तैनात किए जाएंगे। स्क्वॉड के लोग आरडब्ल्यूए और लोकल वॉलंटियर के संपर्क में भी रहेंगे। जिससे उन्हेंं संवेदनशील जगहों के बारे में जानकारी मिल सके। स्क्वॉड के लोगों द्वारा पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी चेकिंग की जाएगी। साथ ही वे पीड़ितों को ऐसे मामलों में शिकायत दर्ज कराने के लिए मोटिवेट भी करेंगे। इसके अलावा स्क्वॉड को अपने हर हफ्ते के ड्राइव की रिपोर्ट सीनियर अफसरों को देनी होगी।

End Of Feed